“आप” , नाराजगी और इस्तीफा, आखिर क्या हैं बात

661

 

 

नई दिल्ली –

आम आदमी पार्टी में पिछले कुछ दिनों से हलचल सी है. इसका कारण कुछ और नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के दो  नेताओं द्वारा अपना इस्तीफा पार्टी को सौंपा जाना है. हाल ही में आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था जिसकी चर्चा चारो और हुई. अभी आशुतोष के पार्टी से इस्तीफे दिए कुछ ही दिन हुए थे कि पार्टी के एक और नेता आशीष खैतान ने भी अपना इस्तीफा पार्टी को सोंप दिया जिसने रानीतिक गलियारों में इस बात की सनसनी मचा दी की आखिर क्या कारण है कि एक-  एक कर आम आदमी पार्टी के नेता पार्टी को छोड़कर जा रहे है. इस सवाल का जवाब अब सभी जानना चाहते है.

 

ये भी पढ़े : एशियन गेम्स में भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने हांग कांग की टीम को 26- 0 से रोंदा

 

वहीं बात अगर आम आदमी पार्टी में पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी के मेंबर रहे आशुतोष और आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खैतान ने पार्टी से इस्तीफा देने के वजहों के नीजि और वयक्तिगत बताया है. आपको बता दे की इससे आम आदमी पार्टी के नेता रहे आशीष खैतान ने पार्टी से इस्तीफे देने के इस बात को साफ किया की न्होंने चुनावी राजनीति से दूर होने का फैसला वयक्तीगत कारणों से लिया है. साथ ही उन्होंने इस बात को भी कहा की पार्टी को लेकर कोई नाराजगी नहीं है. अब जब दो नेता अगर 15 दिनों के भीतर ही पार्टी से इस्तीफा देंगे तो इस बात की चर्चा तो चारों और होनी ही है.

 

ये भी पढ़े : सुनील ग्रोवर और नोरा फतेही फिल्म “भारत” में रोमांस करते आएंगे नजर

इससे पहले भी नेताओं ने छोड़ी “आप”

वहीं बात अगर आम आदमी पार्टी के करे तो इससे पहले भी योगेन्द्र यादव ने पार्टी को कुछ साल पहले अलविदा कह दिया था और उन्होंने अपनी नई पार्टी के रूप में स्वराज इंडिया पार्टी की स्थापना की . इसके अलावा प्रशांत भूषण ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया था. वहीं बात अगर आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास और पंजाब के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुखपाल सिंह ने भी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इस तरह अगर हम  देखें जिस तर्ज पर आदमी पार्टी को गठन किया गया था और नामचीन चेहरों को पार्टी से जोड़ा गया था उन नामचीन चेहरों को पार्टी से जोड़कर आम आदमी पार्टी नाकामयाब रही है. वहीं बात अगर वर्तमान की करे तो आशुतोष और आशीष खैतान के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट में घमासान मचा हुआ है.

 

क्या नाराजगी है इस्तीफे का कारण

अब जो भी नेता पार्टी छोड़कर जा रहे है वे पार्टी छोड़ने का कारण निजी और वयक्तीगत बता रहे है लेकिन ये बात बहुत से लोगों को हजम नहीं हो रही है. वहीं आपको बता दे कि इससे पहेल जितने भी नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया है उन्होंने इसका कारण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बताया है. वहीं बात अगर हाल ही में पार्टी को अलविदा कहने वाले आप के पूर्व नेता आशुतोष की करे तो खबर इस बात की है कि पत्रकारिता के क्षेत्र से राजनीति में आने वाले आशुतोष ने भी पार्टी से नाराज होकर ही पार्टी को अलविदा कह दिया है लेकिन उन्होंने भी अपने आपको  पार्टी से अलग करन  को  लेकर कहा था की निजी कारणों से उन्होंंने पार्टी छोड़ी है.

 

 

वहीं इस बात की भी चर्चा है की आशुतोष पत्रकारिता की और एक बार फिर रूख कर सकते है. खैर अब आम आदमी पार्टी के पास इस समय सबसे बड़ी चुनौती अपने पार्टी के नेताओं को एकजुट रखने की है और इस बात की भी चर्चा चारों और है की जिस तरह आम आदमी पार्टी से दो नेताओं ने इस्तीफा दिया है उसे देखकर लग रहा है कि आम आदमी पार्टी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है.