अनीता भाभी ने खुूद दिया जवाब, जानिए क्या कहा

1416

नई दिल्ली –

 

लोकप्रिय शो “भाभाजी धर पर है” में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन के कई दिनों से शो छोड़ने की खबरे आ रही है. खबरे ये भी है कि एक्ट्रेस अपनी फैमिली प्लानिंग की वजह से शो छोड़ रही है. अपने शो छोड़ने को लेकर मीडिया में फैमिली प्लानिंग की खबरों पर अब सौम्या टंडन ने जवाब दिया है.

 

सौम्या टंडन ने हाल ही में एक इंटरवयू में कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी है कि चारो तरफ मेरे फैमिली प्लानिंग को लेकर खबरे चल रही है। एक्ट्रेस ने कहा कि वो चाहती है कि उनका भी बच्चा हो. इसके अलावा एक्ट्रेस ने ये कहा कि मदरहुड एक खूबसूरत अहसास है और ये मौका यकीनन नहीं खोना नहीं चाहती है.

 

 

उन्होने कही की भविष्य में अगर ऐसा कभी होता है तो बिल्कुल वो ये गुड न्यूज सबके साथ शेयर करेंगी लेकिन इस समय उनके पास शेयर करने के लिए कोई न्यूज नही है. साथ में ये भी बताया की ये सब भगवान के हाथ में है, हम कौन होते है इसका फैसला लेने वाले. साथ ही सौम्या टंडन ने ये भी बात बतायई कि एक बार शो के प्रोड्यूसर ने उनसे ये भी कहा था कि वों प्रेगनेंसी में भी शो जारी रख सकती है.

 

एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि ऐसा सोचना इंडस्ट्री में हो रहे अच्छे बदलाव की ओर इशारा करता है। वहीं सौम्या टंडन के अगक शो छोड़ने की बात करे तो खबरे ये भी चर्चा में है कि एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का पूरा मन बना लिया है. ऐसी चर्चा है कि सौम्या टंडन नए किरदार निभाना चाहती है. खबर तो ये भी चर्चा में है कि अगस्त तक सौम्या टंडन नोटिस पिरयड पर है.

 

 

खैर जो भी बात अगर शो “भाभाजी धर पर है” की बिते दिनों की करे तो इससे पहले भी अंगूरी भाभी का रोल निभाने वाली शिल्पा शिंदे ने शो को गुड बॉय कह दिया था, लेकिन दर्शकों को ये शो इतना पसंद है कि शो की रेटिंग पर इसका अबतक कोई असर देखने को नहीं मिला है. अब अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन के शो छोडने वाली बात में कितनी सच्चाई और कितनी अफवाह ये तो आने वाला समय ही बता पाएगा.