एशियन गेम्स 2018 के दूसरे दिन भारतीय निशानेबाज दीपक कुमार ने जीता सिल्वर मेडल

550

 

नई दिल्ली – 

एशियन गेम्स 2018  शुरू हो चुका है. उद्घाटन समारोह में भारत के भाला फेक एथीलीट नीरज चोपड़ भारत की और से ध्वजवाहक की भूमिका निभाई. बात अगर भारतीय खिलाड़ियो की करे तो भारतीय खिलाड़ियो की शुरूआत एशियाड गेम्स 2018 में अच्छी रही.

 

ये भी  पढ़े : 12 दिनों के बाद केरल में रूकी आफत की बारिश, पर हजारों हुए बेधर

 

एशियन गेम्स 2018 के पहले  दिन भारतती खिलाड़ियो ने  की दो पदक आए जीता था. बीते दिन पहलवान बजरंग पुनिया ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया तो वहीं शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम में अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की जोड़ी ने ब्रान्ज मेडल जीतकर दूसरा पदक भारत के नाम किया. एशियन गेम्स 2018 में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलवान बजरंग पुनिया को बधाई दी.

 

 

वहीं बात अगर आज की  करे तो आज भारतीय निशनेबाज दीपक कुमार ने दूसरे दिन 10 मीटर राइफल स्पर्धा में 247.7 अंक  हासिल किया और दूसरे स्थान पर रहे और सिल्वर मेडल अपने नाम किया. भारतीय निशानेबाज दीपक कुमार के सिल्वर मेडल जितने के बाद अब एशियाड गेम्स 2018 में भारत के नाम अब तीन पदक हो गया है. वहीं बात अगर एशियाड गेम्स 2018  में भारतीय कब्ड्डी की करे तो भारतीय महिला कबड्डी टीम ने थाइलेंड की टीम को शिक्स्त दी है.

 

 

भारतीय महिला कबड्डी टीम ने थाइलेंड को ग्रुप ए में शिकस्त देकर अपने विजयी अभियान का सिलसिला जारी रखा है. बात अगर  भारतीय महिला कबड्डी टीम की करे तो एशियन गेम्स 2018 के पहले दिन यानि रविवार को जापान को भारतीय महिला कबड्डी टीम को मात दी थी.