नई दिल्ली –
भारत रत्न और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कलश यात्रा देश के विभिन्न शहरों में निकाली जा रही है और लोग भी अटल जी की अस्थि कलश यात्रा में बढ़चढकर भाग ले रहे है. आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी के सभी प्रदेश अध्यक्षों को अस्थि कलश सौंपे है जिसके बाद ये हर राज्य में जा रहे है. अब जब पूरे देश में अटल जी की अस्थि कलश यात्रा निकाली जा रही हैं तो इस मुद्दे ने अब एक राजनीतिक रूप भी ले लिया है और राजनीतिक के गलियारों में इसकी चर्चा अलग- अलग रूप में होने लगी है.
ये भी पढ़े : “आप” , नाराजगी और इस्तीफा, आखिर क्या हैं बात
कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर अस्थि कलश यात्रा को लेकर निशाना साधा है. अस्थि कलश यात्रा को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा इसे राजनीतिक यात्रा के रूप में इस्तेमाल कर रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता पीएल पुनिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की जब अटल जी जिंदा थे तो भाजपा ने उनकी अपेक्षा की. इसके साथ ही पीएल पुनिया ने भाजपा के पोस्टरों को लेकर कहा की आज अटल बिहारी वाजपेयी, मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी को बीजेपी के पोस्टरों में जगह नहीं मिलती है.
इसके साथ ही उन्होंने इस बात को भी कहा की आजकल अब भाजपा के पोस्टरों में प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ही नजर आते है. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के नेता पीएल पुनिया ने इस बात को कहा की अब अटल बिहारी वाजपेयी के बाद उनका राजनीतिक इस्तेमाल करना ठीक नहीं है. वहीं बात अगर इससे पहले की करे तो इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी और कांग्रेस नेता करूणा शुक्ला ने भी अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होने कहा था की भाजपा ये कलश यात्रा सिर्फ वोट के लिए और दिखावे के लिए निकाल रही है.
अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कलश यात्रा जहां पूरे देश में निकाली जा रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी इसे भाजपा की राजनीति बता रही है. कांग्रेस पार्टी अब इस मुद्दे को लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है.