बीग बॉस सीजन 12 में नहीं होंगी सिलेब्रिटिज जोड़िया, शो के थीम में बदलाव

753

 

नई दिल्ली –

 

बीग बॉस सीजन 12 जल्द ही शुरू होने वाला है. वहीं बात अगर बीग बॉस सीजन 12 की करे तो इस बार का बीग बॉस सीजन 12 को  काफी रोचक अंदाज में पेश किए जाने की खबर मीडिया रिपोर्टस में आ रही है और साथ ही इस बार शो का थीम काफी अलग होने की बात मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आ रही है.लेकिन इसी बीच बीग बॉस सीजन 12 को लेकर एक और जानकारी सामने आ रही है कि अब शो के थीम में कुछ बदलाव किए जा रहे है. बात अगर इससे पहले की करे तो बीग बॉस सीजन 12 को लेकर खबर सामने आई थी की बीग बॉस सीजन 12 में सेलेब्रिटी जोड़े भी शो में दिखाई देंगे लेकिन अब अगर मीडिया रिपोर्टस की माने तो के शो थीम में तबदीली की गई है.

 

ये भी पढ़े : क्या शाहरूख के बर्थडे पर रिलीज किया जाएगा फिल्म ” जीरो ” का ट्रेलर

 

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शो में एक  बड़ा बदलाव होने की बात कही जा रही है. अब बीग बॉस सीजन 12 में बदलाव को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि अब बीग बॉस सीजन 12 के शो में सिलेब्रिटिज जोड़िया नहीं होंगी. इसका कारण ये बताया जा रहा है कि शो के लिए बड़ी सिलेब्रिटिज की जोड़िया नहीं मिलने के कारण इस प्रकार का कदम उठाया जा रहा है. ताजा मीडिया रिपोर्टस  के अनुसार अब बीग बॉस सीजन 12 में 6 सिंगल सेलेब्स होंगे और वहीं 5 कामनर्स जोड़िया और 5 कामनर्स होंगे.

 

ये भी पढ़े : रक्षाबंधन का अपना विशेष महत्व , इस बार 26 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्योहार

 

इसके बाद सिंगल कामनर्स को सिलेब्रटिज के साथ लाकर जोड़ियो में तबदील कर शो को आगे बढ़ाया जाएगा. वहीं इसके अलावा इस  बात की भी जानकारी बीग बॉस सीजन 12 को लेकर सामने आ रही है कि इस बार शो के सभी कंटेस्टेंट को एक ही साथ बीग बॉस के घर में नहीं प्रवेश कराया जाएगा. पहले उन्हें सीक्रेट हाउस में रखे जाने की खबर आ रही है और बाद में उन्हें बीग बॉस के घर के अंदर प्रवेश कराया जाएगा.

 

इस बार बीग बॉस सीजन 12 को शो मेकर्स द्वारा अलग बताया जा रहा है और खास बात यह हे की इस बार शो को पहले की तुलना में पहले ऑन एयर किया जाएगा. colors पर आने वाला शो बीग बॉस को लोग खूब पसंद करते है और इस शो की लोकप्रियता भी काफी ज्यादा है.