सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा हैं बिपाशा बसु के हॉट जलवे,बिपाशा ने बिकिनी में फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की

283
सोशल मीडिया पर बिपाशा अपने हॉट जलवे बिखेरने में लगी हुई हैं।

Mumbai: बिपाशा बसु बॉलीवुड की बेहद ही जानीमानी अभिनेत्री में से एक हैं। बिपाशा बसु की आने वाली फिल्मों और उनके द्वारा शेयर किये जाने वाले तमाम पोस्ट्स का उनके दर्शकों को बेहद ही इंतजार रहता हैं। बिपाशा बसु आय दिन अपने बदलते अंदाज़ को लेकर सुर्ख़ियों में बानी रहती हैं। बॉलीवुड फेम एक्ट्रेस बिपाशा बसु के बारे में कोई ऐसा शख्स नहीं हैं जो उन्हें जानता नहीं हैं, आज भी बिपाशा के लाखों फैंस चाहने वाले हैं।


आपको बता दें कि कुछ दिन पहले बिपाशा अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मालदीव गई थीं, हांलाकि वो अब वापस आ चुके हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर बिपाशा अपने हॉट जलवे बिखेरने में लगी हुई हैं। जी हां बिपाशा ने बिकिनी में अपनी कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि एक समय था जब बिपाशा का नाम कई सेलेब्स के साथ जुड़ा था, लेकिन बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर का हाथ थामां।

Bipasha Basu looks super sizzling in a black swimming costume
बिपाशा और करन सिंह ग्रोवर इनकी शादी को चार साल बीत गए हैं यानि चार साल से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन आज भी ये कपल अपनी शादी का बहुत खुल कर आनंद लेते नजर आते है। बता दें कि करण ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “मेरे प्‍यार को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं., तुमने अंधेरे को दूर कर सारे दर्द को बदल दिया है, तुम मेरे साथ तूफान, धूप और यहां तक कि बारिश में भी रही हो तुमने मेरा परिचय शांति से कराया, तुमने मुझे सच्‍चा प्‍यार दिखाया और मेरी जिंदगी के हर पल को खुशियों से भर दिया है, मैं इस जिंदगी में तुम्‍हें हर रोज़ और ज्‍यादा प्‍यार करूंगा ये मेरा वादा है तुमसे…

st1.photogallery.ind.sh/wp-content/uploads/indi...

करण ग्रोवर के प्यार को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि बिपाश ने अपना सही जीवनसाथी चुना है, ये कपल एक दूसरे के साथ बेहद खुश है।

यह भी पढ़े:-

विपक्षी पार्टी पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया करारा हमला: भारत को शक्तिशाली देखने में सवाल खड़े करने की आदत है विपक्ष को