जिले में खुलने वाले हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का शीघ्र पूरा होगा निर्माण कार्य

187
-राज्य स्वास्थ समिति के कार्यक्रम पदाधिकारी ने सीएस को दिए निर्देश
-युद्ध स्तर पर होगा  निर्माण  कार्य
जमुई, 20अगस्त, 2020
जिले में खुलने वाले हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का निर्माण सहित अन्य कागजी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाएगी। इसको लेकर राज्य स्वास्थ समिति के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ऐके शाही ने पत्र जारी कर जिले के सीएस को आवश्यक निर्देश दिए हैं, जिसमें कहा है कि उक्त सेंटर निर्माण एवं कागजी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के लिए जिले के सभी सेंटरों का लगातार अपने स्तर से मानिटिरिंग करें और इसके दौरान पाए जाने वाली कमी को शीघ्र दूर करने के लिए आवश्यक पहल करें।
 दरअसल लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार का यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसका मूल्यांकन एवं अनुश्रवण रिपोर्ट भी ससमय विभाग को उपलब्ध कराने है।
शीघ्र पूर्ण होगा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की प्रक्रिया
जिला सिविल सर्जन पदाधिकारी डॉ विजेंद्र सत्यार्थी ने बताया कि जिले में खुलने वाले सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की कागजी प्रक्रिया समेत अन्य कार्य शीघ्र पूर्ण होंगे। इसको लेकर आवश्यक पहल एवं लगातार मानिटिरिंग की जा रही है।
केंद्रीय टीम भी करेंगे भ्रमण
जिले हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर चालू होने के बाद स्वास्थ विभाग भारत सरकार केंद्रीय टीम जिले के सभी सेंटरों का भ्रमण करेंगे। इस दौरान सेंटर की हर गतिविधि एवं सरकार के मानक का मानिटिरिंग की जाएगी।
-पीएचसी के तरह ही हर सुविधाओं से लैस होगा वेलनेस सेंटर, 24 घंटे मिलेगी सेवा
जिले में खुलने वाले हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर पीएचसी के तरह ही लोगों हर सुविधाओं का लाभ मिलेगा और 24 घंटे चिकित्सक व स्वास्थ कर्मी तैनात रहेंगे। सेंटर पर सर्टिफिकेट इन कोम्युनिटी हेल्थ(ब्रीज कोर्स)का प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। ऐसे चिकित्सकों को विभाग द्वारा पूर्व में ही छः माह का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।