सीपीजे कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

999

नईदिल्ली-

सीपीजे कॉलेज ऑफ हायर स्टडीड नरेला ने कानून 2018-23 के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बीसीडी के सदस्य एडवोकेट हिमल अख्तर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सीपीजे के छात्रों में बहुमुखी प्रतिभा है। सीपीजे के छात्र अपने करियर को लेकर सजग है। जिसके कारण इनका परिणाम भी बेहतरीन होता है। हिमल अख्तर ने कहा कि यहां के छात्रों में क्षमता है और वे अपने आप को सिद्ध भी कर चुके हैं। जिस प्रकार से पहले सत्र के छात्र यहां उपस्थित है हम उन्हें शुभकामना देते हैं और यहीं कहेंगे कि देश को बेहतरीन कानून की पढ़ाई आप कर रहे हैं। जिसका लाभ देश को मिलेगा। इस मौके पर सीपीजे के महानिदेशक युंगाक चतुर्वेदी ने छात्रों को शुभकामना दी और कहा कि निश्चिततौर पर जिस तरह से विभिन्न क्षेत्रों से यहां छात्र आए हैं और इतनी जल्दी घुल मिल गए तय है कि आने वाले दिनों में आप की पढ़ाई बेहतर होगी। संस्थान की ओर से लगातार यह कोशिश रहती है कि छात्रों को बेहतरी शिक्षा दी जाए इसके लिए फैकल्टी लगातार कार्य करती रही है। युगांक चतुर्वेदी ने कहा कि फ्रेशर पार्टी में जिस तरह से छात्रों को हौसला आफजाई हिमल अख्तर ने किया है निश्चिततौर पर आने वाले दिनों में इसके बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

फ्रेशर्स पार्टी में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। खासतौर पर स्कीट, ग्रुप डांस, सिंगिंग, फैशन शो का प्रदर्शन किया जिससे छात्रों का खूब मनोरंजन हुआ। खास तौर पर नौटंकी ग्रुप ने अपने नाट्य मंचन से छात्रों का दिल जीत लिया फ्रेशर्स पार्टी में मिस्टर रोहन खन्ना और मिस खुशबू जैन को मिस्टर व मिस के खिताब से नवाजा गया। इस मौके पर वेल ड्रेस, मिस्टर हैंडसम, मिस ब्यूटीफुल का भी चुनाव किया गया।