डिफेंस शो के दौरान ईरान का पहला घरेलू लड़ाकू विमान “कौसार” आया सामने

1125

 

नई दिल्ली – 

दुनिया के कई देशों में हैं एक से बढ़कर एक आधुनिक और उन्नत किस्म के हथियार और लड़ाकू विमान को अपने  बेड़े में शामिल और जमा करने की होड़ सी लगी हुई है. हर देश अपने आपकों सुरक्षा की दृष्टि से हथियारों से समप्नन करने में लगा है. इसी कड़ी में ईरान भी कभी पिछे नहीं रहा है और लगातार अपने अपने आपको सुरक्षित करने की दिशा में आगे बढ़ता रहा है. आज इरान ने अपने राजघानी तेहरान में नेशनल डिफेंस डे के लिए डिफेंस शों के दौरान अपने पहले घरेलू लड़ाकू विमान “कोसार” को पेश किया.

 

ये भी पढ़े : फर्जी कर्ज दिखाकर हथिया ली राहुल-सोनिया ने 5 हजार करोड़ की संपति

 

 

वहीं बात अगर ईरान के रक्षा मंत्री अमीत हातमि की करे तो उन्होंने इस घरेलू लड़ाकू विमान “कोसार” के अनावरित होने की बात पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कही थी. वहीं बात अगर अपने पहले घरेलू लड़ाकू विमान “कोसार”  की करे तो इस लड़ाकू विमान को लेकर इरान के रक्षा मंत्री अमीत हातमि ने कहा है कि ये लड़ाकू विमान इजराइल और अमेरिका जैसे देशों से आने वाले खतरों से निपटने के लिए मिसाइल मोर्चो पर दुरूस्त करेगा. वहीं बात अगर तेहरान में हुए इस डिफेंस शो की करे तो इरान की न्यूज एजेंसी तस्नीम के मुताबिक इरान की राजधानी तेहरान में हुए इस डिफेंस शो में ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ईरान के पहले घरेलू लड़ाकू विमान “कोसार” के कॉकपिट में बैठे नजर आए.

 

ये भी पढ़े : इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रन का स्कोर , टीम इंडिया ने जीत के लिए कसी कमर

 

“कोसार” है चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान

वहीं इस लड़ाकू विमान के बारे में बात करे तो इसे चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान बताया जा रहा है. इसके बारे में ये भी जानकारी सामने आ रही है कि इस लड़ाकू विमान में आधुनिकऔ और उन्नत किस्म के हथियारों को ले जाने की क्षमता है जो इसे खास बनाती है. वहीं आपको बता दे कि इरान द्वारा लॉन्च किए गए अपने पहले लड़ाकू विमान को पूरी तरह इरान में बनाया गया है. जानकारों का मानना है कि ईरान अपने आपको सुरक्षा की दृष्टि से समपन्न करना चाहता है जो समय की मांग है. वहीं इस लड़ाकू विमान के परिक्षण के लेकर जानकारी सामने आ रही है और बताया जा रहा है कि इसका सफल परिक्षण पहले ही किया जा चुका है.

 

हमारी पहली प्राथमिकता मिसाइल क्षमता – रक्षा मंत्री (ईरान)

वहीं ईरान के रक्षा मंत्री अमीत हातमि ने मिसाइल क्षमता को लेकर कहा है कि ईरान की पहली प्राथमिकता मिसाइल क्षमता है. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि मिसाइल प्रतिरक्षा दुश्मनों के प्रयासो को हुए बढ़ाना होगा. आपको इस बात की भी जानकारी दे की ईरान द्वारा पेश किए गए अपने पहले धरेलू लड़ाकू विमान की चर्चा आस पड़ोस के देशो के साथ- साथ पूरी दुनिया में हो रही है. अपने पहले घरेलू लड़ाकू विमान “कोसार” को अनावरित करने के बाद ईरान ने  अपने देश के लड़ाकू विमानों की लिस्ट में एक और लड़ाकू विमान शामिल कर दिया है.