डेनिम शर्ट में घर के बाहर निकलीं पूनम पांडे, फैंस ने पूछा ‘पैंट कहां है’

1375

फिल्म स्टार्स अक्सर ही मुंबई में पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किए जाते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें सामने आती रहती है जिन्हें देखने के बाद फैंस उनके लुक और फैशन स्टेटमेंट का जिक्र करते है. कई बार तो फैंस उनके स्टाइल को फॉलो भी करते हैं वहीं कई बार सेलिब्रिटीज को और ने खराब फैशन सेंस के चलते आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ता है. इन बार अपने लुक को लेकर चर्चाओं में हैं अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे.

दरअसल, हाल ही में पूनम पांडे अपने मुंबई में काफी लुक में स्पॉट की गईं. वह अपने घर से बाहर सिर्फ एक डेनिम शर्ट के साथ हाई हील्स की सेंडिल और पिंक गॉगल्स में आ गईं.

ऐसे में पूनम को वहां से गुजरते देख आने-जाने वाले लोग सिर्फ उन्हें ही देख रहे थे. इस दौरान सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.

‘रेस 3’ की धमाकेदार कमाई के बीच ‘रेस 4’ को लेकर हुआ ऐलान

जहां फैंस को पूनम का ये लुक काफी पसंद आ रहा है वहीं कुछ यूजर्स उनके इस लुक की काफी आलोचना भी कर रहे हैं. काफी सारे सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि ‘पूनम पैंट पहनना भूल गई हैं.’

वहीं पूनम के फैंस इसे गजब का फैशन स्टेटमेंट करार दे रहे हैं. फिल्मों की बात करें तो पूनम अभिनेता शक्ति कपूर के साथ एक फिल्म ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’ पर काम कर रही हैं.

पूनम दुनिया भर में अपनी हॉट और बोल्ड अदाओं के लिए मशहूर हैं. ऐसे में उनका ये लुक किसी के लिए चौंकाने वाली बात नहीं हैं. पूनम का सोशल मीडिया एकाउंट देखें तो पूरा का पूरा उनकी हॉट तस्वीरों से गुलजार है.

हाल ही में पूनम पांडे ने एक नया ट्रेंड शुरू किया था. इसके तहत वो सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो से लड़कियों को हॉट बनने कि टिप्स दे रही हैं.

इन वीडियो में पूनम लड़कियों को एक शर्ट से हॉट ड्रेस बनाना सिखाती हैं. बता दें कि साल 2012 में पूनम ने किंगफिशर कैलेंडर में अपनी जगह बना ली थी. इस दौरान उन्हें काफी लोकप्रियता भी मिली थी.

इसके साथ ही वो अभी तक कई फैशन मैग्जीन और कैलेंडर के लिए हॉट फोटोशूट करा चुकी हैं. इस दौरान उन्हें काफी लोकप्रियता भी मिली थी. इसके साथ ही वो अभी तक कई फैशन मैग्जीन और कैलेंडर के लिए हॉट फोटोशूट करा चुकी हैं.