केंद्र का बजट पेश करने के बाद ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह इस देश का दुर्भाग्य ही था कि आजादी के इतने सालों के बीतने के बाद भी तत्कालीन सरकारों ने गाँवों के विकास पर उस तरह का ध्यान नहीं दिया गया जिस तरह से उनका विकास होना चाहिए था लेकिन हमारी सरकार ने पिछले चार सालों में किसानों और गाँवों के विकास के लिए इमानदारी पूर्वक प्रयास किया है.
पीएम ने बजट में किसानों के लिए गये वादों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रूपये देने का निर्णय लिया है जिसकी पहली किश्त के तौर पर 2000 रुपये जल्द ही किसानों के खातों पहुंचा दिए जायेंगे. यहीं नहीं पीएम ने यह भी कहा कि हमने बजट में पहली बार किसानों और कामगारों के लिए बड़ी योजनाओं की शुरुआत करने का एलान किया है उसके तहत 30-40 करोड़ श्रमिकों और 12 करोड़ किसानों सहित 3 करोड़ से ज्यादा मिडिल क्लास फॅमिली को इसका फायदा मिलेगा.