नईदिल्ली-
बिहार राज्य स्थित गया जिले के अंतर्गत गोरारु प्रखंड के कोच थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिन दहाड़े कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए जिले के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. गोपाल साह को पेड़ में बांधकर उनकी पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। डॉ. गोपाल साह बिहार राज्य में अतिपिछड़े वर्ग से संबद्ध हैं व कमजोर तेली जाति से ताल्लुक रखते हैं।
पूरे देश के तेली समाज ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा तथा लचरे कानून व्यवस्था दुरुस्त करके आम नागरिक की जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार सरकार से लगाई है। उल्लेखनीय है कि तेली जाति के सुदूर अंचलों में जातीय विद्वेष का दंश झेलना पड़ता है.
पिछले 2 जून को तेली समाज का 106 वर्ष पुराना संगठन अखिल भारतीय तैलिक साहु महासभा के तत्वाधान व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक जयदत्त क्षीरसागर जी के नेतृत्व में दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में तेली जाति के मान सम्मान एवं समुचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व को लेकर एक सफल रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें तकरीबन पूरे भारत से हजारों लोगों ने शिरकत की थी।
रैली का परिणाम यह हुआ है कि पूरे देश के तेली समाज के लोग अपने मान समाज के लिए उठ खड़े हुए हैं जिसकी परिणति यह हो रही है कि बिहार के साथ साथ अन्य राज्यों में भी गया जिले में डॉ गोपाल साह एवं उनके परिवार के साथ हुई घृणित घटना के खिलाफ भयानक आक्रोश है।
दिल्ली प्रदेश तैलिक साहु सभा जिसकी रैली के सफल आयोजन में अहम भूमिका रही है उसके महिला मोर्चा के अध्यक्ष श्रीमति सुजाता हिलसायन ने 13 जून को हुई इस घटना की घोर निंदा की है व उन्होंने बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती दिलमणि मिश्रा जी से दूरभाष पर बात करके डॉ. गोपाल साह के परिवार को न्याय दिलाने हेतु त्वरित कार्रवाई करनाने के लिए महिला आयोग से गुहार लगाई है। दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष एवं महिला मामले की कर्मठ समाज सेवी श्रीमती सुजाता हिलसायन ने इस बाबत बिहार राज्य महिला आयोग को पत्र भी लिखी है। श्रीमती सुजाता हिलसायन ने बिहार में कानून व्यवस्था की गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार के सर्वागीन विकास को सुनिश्चित करने हेतु कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सरकार से कदम उठाने की मांग की है।
महिला मोर्चा के अध्यक्ष श्रीमती सुजाता हिलसायन ने देश समाज की महिलाओं की मान-सम्मान को गरिमामयी बनाने के लिए समाज में जागृति लाने हेतु सघन अभियान की आवश्यकता पर जोर दिया है ताकि कश्मीर से कन्याकुमारी व कच्छ से कोलकाता तक आधी दुनिया के मान सम्मान को प्रतिस्थापित करके समतावादी समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो सके।
दिल्ली प्रदेश तैलिक साहु सभा की ओर से दिल्ली के जंतर मंतर से इंडिया गेट तक कैंडिल मार्च निकालकर दोषियों के ऊपर कार्रवाई करने की मांग तथा पीड़िता को एवं पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा देने, अब न सहेंगे अत्य़ाचार लेकर रहेंगे अधिकार के गगनभेदी नारों से दिल्ली प्रदेश तैलिक साहु सभा के कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की। कैंडिल मार्च की अगुआई दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा के अध्यक्ष श्रीमती सुजाता हिलसायन, उपाध्यक्ष शिव प्रसाद, युवा अध्यक्ष निशांत कृष्ण, युवा कार्यकर्ता अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने किया। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता हाथों में कैंडिल लेकर इंडिया गेट पर नारे लगाते रहे।