मजबूत इच्छाशक्ति और बुलंद हौसले से कोविड-19 को मात देकर फिर से काम पर लौटे डॉ जवाहर साहू

257

– लखीसराय के सूर्यगढ़ा पीएचसी में पीएचसी प्रभारी के रूप में हैं तैनात
– पीएचसी में ही मरीजों का जाँच के दौरान हो गये थे संक्रमित

लखीसराय, 02 नवंबर।
कोविड-19 के दौर में भी जिले के सूर्यगढ़ा पीएचसी प्रभारी अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटे और लोगों को तमाम चुनौतियों के बाबजूद बेहतर चिकित्सा सेवा देते रहे। लोगों की कोविड-19 जाँच के दौरान वे खुद भी संक्रमित हो गये थे । पर घबराये नहीं और मजबूत इच्छाशक्ति और बुलंद हौसले की बदौलत कोविड-19 को मात देने में सफल रहे। वे स्वस्थ्य होकर दुगुनी ताकत के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने कार्य पर लौटे। वे फिर से इलाके के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा दे रहे हैं। संक्रमित होने बाद वे आइसोलेट हो गए थे ।

कोविड-19 को मात देने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति जरूरी :-
सूर्यगढ़ा पीएचसी प्रभारी डॉ जवाहर साहू ने बताया कि कोविड-19 को मात देने के लिए आवश्यक इलाज तो जरूरी है ही। इसके अलावे लोगों के अंदर मजबूत इच्छाशक्ति और धैर्य होना भी जरूरी है। इसकी बदोलत हर कोई कोविड-19 को मात दे सकता है। उन्होंने बताया कि जैसे ही मुझे कोविड-19 संक्रमित होने की जानकारी मिली तो कुछ पल के लिए घबराया। किन्तु, फिर सोचा मैं ही घबरा जाऊँगा तो सामान्य लोगों का क्या होगा। इसी सोच ने मेरे अंदर एक नई ऊर्जा भर दी और हम इसी साहस से कोविड-19 को मात देने में सफल रहे।

लक्षण दिखते ही कराएं इलाज, चिकित्सा परामर्श का करें पालन :-
डॉ जवाहर साहू ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 का लक्षण दिखते ही तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य संस्थान में जाँच करानी चाहिए। जिसके बाद चिकित्सकों द्वारा दिए गए चिकित्सा परामर्श का पालन करना चाहिए। दरअसल, समय पर इलाज शुरू होने से बहुत जल्द स्वस्थ होने में काफी सहयोग मिलता है। इससे आसानी के साथ कोविड-19 को मात दिया जा सकता है ।

– साफ-सफाई का रखें विशेष ख्याल, शारीरिक-दूरी का करें पालन :-
डॉ जवाहर साहू ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। साथ ही हमेशा शारीरिक-दूरी का पालन करें और मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। जबतक वैक्सीन नहीं आ जाती है तबतक मास्क और दो गज की दूरी का पालन करना बेहद जरूरी है।

– इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :-
– दो गज की शारीरिक-दूरी का हमेशा पालन करें।
– मास्क और सैनिटाइजर का नियमित रूप से उपयोग करें।
– भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
– मुँह, नाक, कान छूने से बचें।
– सफर के दौरान हमेशा सैनिटाइजर पास में रखें।
– बाहर में लोगों से बातचीत के दौरान आवश्यक दूरी का ख्याल रखें।