सरकार तेल और एलपीजी की बढ़ी कीमतें वापस लें – डॉ. आनंद शुक्ला, कांग्रेस नेता

257

 

नईदिल्ली-

कांग्रेस नेता डॉ आनंद शुक्ला ने कहा है कि मोदी सरकार के संरक्षण में तेज कंपनियां बेलगाम हो गई है और दुनिया के इतिहास में यह  पहली बार हो रहा है कि प्रतिदिन पेट्रोल, डीजन के दरों में लगातार वृद्धि हो रही है।

डॉ आनंद शुक्ला ने कहा है कि  पिछले सवा महीने में गैस सिलेंडर पर 125 रुपए की वृद्धि के साथ सिलेंडर 819 रुपए का हो गयी है। भाजपा की उपलब्धि है कि एक महीने में चार बार गैस सिलेंडर के दाम बढाए गए हैं।

डॉ आनंद शुक्ला ने कहा कि   महानगरों और बड़े शहरों में लगातार कीमतों में बढ़ौत्तरी के बाद सिलेंडर पर सब्सिडी बंद हो गई है, दिल्ली में उपभोक्ताओं को एलपीजी पर कोई सब्सिडी नही मिलती।

डॉ आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा लोकल ट्रेन के रेल किरायों में भी लगभग 300 प्रतिशत की वृद्धि की,दिल्ली में लोकल ट्रेन में सफर करने वालों को अब लगभग मेट्रो किराए के बराबर ही किराया देना पड़ेगा।

डॉ आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि सरकार तेल और एलपीजी की बढ़ी कीमतें वापस लें। जिससे कि आम जनता को राहत मिल सकें। गौरतलब है कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में दिल्ली कांग्रेस ने बढती महंगाई व पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ स्पीक अप कैंपेन चलाया गया है जिसमें लाखों लोगों फोलो कर रहे हैं।