अनुराग कश्यप ने तापसी संग तस्वीर शेयर कर चुटकी ली,हेटर्स को दिया जवाब

अभिनेत्री तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप के मुंबई स्थित घर और दफ्तर में आयकर विभाग ने 3 मार्च को छापरमारी की थी। आयकर विभाग ने शुक्रवार देर रात तक अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से 650 करोड़ के टैक्स की अन‍ियमितता के मामले में पूछताछ की।

342
अनुराग कश्यप ने तापसी संग तस्वीर शेयर कर चुटकी ली,हेटर्स को दिया जवाब

Found discrepancy, manipulation in income worth ₹650 crore, says I-T dept  after raids on Anurag Kashyap, Taapsee Pannu | Hindustan Times

अभिनेत्री तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप के मुंबई स्थित घर और दफ्तर में आयकर विभाग ने 3 मार्च को छापरमारी की थी। आयकर विभाग ने शुक्रवार देर रात तक अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से 650 करोड़ के टैक्स की अन‍ियमितता के मामले में पूछताछ की।

अनुराग कश्यप ने हेटर्स को दिए जवाब

Image

तापसी पन्नू के ऊपर लगे आरोपों पर तापसी तन्नू ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आईटी की रेड के तीन दिन बाद कड़े जवाब दिए हैं और लगातार अपने बचाव में ट्वीट्स कर सफाई दे रही हैं। तो वहीं अब अनुराग कश्यप का रिएक्शन भी सामने आ गया है। अनुराग कश्यप ने अपनी वाली फिल्म के सेट्स से एक तस्वीर को शेयर करते हुए अपने हेटर्स को जवाब दिया है। फोटो में अनुराग हंसते हुए तापसी पन्नू की गोद में बैठें हैं और दोनों V यानी विक्ट्री का साइन बनाते नजर आ रहे हैं। अनुराग ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ”और हम #DoBaaraa रीस्टार्ट कर रहे हैं। हमारे हेटर्स को हमारे तरफ से ढेर सारा प्यार”

तापसी पन्नू ने ट्वीट के जरिए जताई अपनी नाराजगी 

तापसी पन्नू की बात करें तो उन्होंने लगातार तीन ट्वीट्स कर अपनी बात साफ की है। उन्होंने लिखा- ”तीन दिनों में तीन चीजों की गहन तलाशी- 1. पेर‍िस में उस बंगले की चाबी जो कथ‍ित रूप से मेरा है, क्योंकि गर्मी की छुट्ट‍ियां आने वाली हैं। 2. पांच करोड़ की कथ‍ित रसीद जो भव‍िष्य में मुझे फंसाने के लिए रखी गई है क्योंकि मैंने उन पैसों के होने से इनकार किया था। 3. हमारी माननीय वित्त मंत्री के मुताबिक 2013 में मेरे यहां रेड पड़ी थी।ध्यान दें- अब मैं ‘इतनी सस्ती नहीं रही’

आयकर विभाग अधिकारयों का दावा

आपको बता दे कि आयकर विभाग के अध‍िकार‍ियों ने यह दावा किया था कि तापसी को पांच करोड़ का नकद भुगतान किया गया था और उसकी रसीद उनके घर से मिली है। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिना किसी का नाम लिए कहा है कि 2013 में भी ऐसी ही कार्रवाई हुई थी तब किसी ने यूपीए सरकार पर उंगली नहीं उठाई थी जो कि कि अब कहा जा रहा है। इन बातों पर तापसी ने ट्व‍ीट कर सफाई दी है. वैसे तापसी की सफाई आने के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत को बोलने का एक बार फिर मौका मिल गया।