इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में कल भव्य एजुकेशन टू इंटरप्रेनरशिप समिट

373

नईदिल्ली-

इंटीग्रेट्रेड चैबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एजुकेशन टू इंटरप्रेनरशिप सम्मिट कल यानी 28 फरवरी को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के आडिटोरियम में आयोजित किया गया है। जिसमें देश भर के शिक्षाविद् शामिल हो रहे हैं।

इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मीडिया मैनेजर रजनीश चौधरी ने बताया कि एजुकेशन टू इंटरप्रेनरशिप सम्मिट में देश भर के शिक्षाविद् शामिल हो रहे हैं। इस सम्मिट में देश के करीब 250 शिक्षाविद् और इंटरप्रेनर शामिल हो रहे हैं, जिसमें खास तौर पर एकेडमिया और इंटरप्रेनरशिप के सामजंस्य पर चर्चा होगी। आईसीसीआई के मीडिया मैनेजर ने बताया कि इस खास सम्मिट में भाजपा उपाध्यक्ष श्याम जाजू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस मौके पर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में भाजपा दिल्ली उपाध्यक्ष शाजिया इल्मी उपस्थित रहेंगी। इस सम्मिट में नेशनल बॉर्ड ऑफ एक्रेडिशन के चेयरमैन डॉ. के. के. अग्रवाल सरकार का पक्ष रखेंगे। इस मौके पर एआईसीटीई एडवाइजर दिलीप मालखाडे, एआईसीटीई एडवाइजर प्रो. हरीहरन,  एआईसीटीई डायरेक्टर डॉ रमेश उन्नीकृष्शणन, सीबीसीई डायरेक्टर डॉ विश्वजीत साहा, चांसलर एकेएस यूनिवर्सिटी अनंत सोनी, एमडी प्रेसटीज ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री डॉ डेविश जैन, चेयरमैन आर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज अरविंद अग्रवाल, और कुलपति हिमालयन ग्रेवाल यूनिवर्सिटी एनके सिन्हा मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे।