सभी जिलों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का लक्ष्य हासिल करने के लिए जारी किये गए निर्देश

375
• कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर जारी किये निर्देश
• सभी प्रस्तावित सेंटर को शीघ्र कार्यान्वित करने का दिया गया निर्देश
•  भागलपुर जिला ने लक्ष्य के सापेक्ष में हासिल किया है 30 प्रतिशत  से कम सफलता
भागलपुर/ 29 जून- राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार एवं गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है. गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को जनमानस तक पहुंचाने के क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने चयनित प्राथमिक एवं उप-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. इसके लिए जिलावार लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसी क्रम में कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार सरकार ने सभी सिविल सर्जन को जिलों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को ससमय कार्यान्वित करने के लिए पत्र द्वारा निर्देश जारी किये हैं. पत्र के माध्यम से बताया गया है कि वित्तीय वर्ष- 2019-20 में कुल 2792 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उपकेन्द्र तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके सापेक्ष में मात्र 862 सेंटर विकसित होने के बाद कार्यान्वित हैं. बाकी केन्द्रों को अक्टूबर 2020 तक विकसित करने का निर्देश दिया गया है.
वित्तीय वर्ष 2020-21 में 2408 स्वास्थ्य उपकेन्द्र एवं 10 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को विकसित करने का लक्ष्य:
पत्र के माध्यम से बताया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में 2408 स्वास्थ्य उपकेन्द्र एवं 10 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को विकसित करने का लक्ष्य अनुमोदित है. इस प्रकार वित्तीय वर्ष- 2019-20 में बाकि बचे को मिलकर कुल 4348 केन्द्रों को 15 फरवरी 2021 तक विकसित कर कार्यान्वित करने की योजना है और इसके लिए पत्र द्वारा निर्देश जारी किये गए हैं.
 भागलपुर में है 62 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कार्यान्वित करने का लक्ष्य:
वित्तीय वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में जिला में 54 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 50 स्वास्थ्य उपकेन्द्र को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित कर कार्यान्वित करने का लक्ष्य रखा गया था. इसके सापेक्ष्य में 25 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 6 स्वास्थ्य उपकेन्द्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित कर संचालित किये गए हैं जो की लक्ष्य के करीब 30 प्रतिशत  से कम है है. वर्ष 2020-21 के लिए 160 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित कर कार्यान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है