आज ग्लोबल बाजार के ग्लोबल चैन को समझना आवश्यक- हेलेन ई विलियम, डीन, पेपरडाइन यूनिवर्सिटी, यूएसए

290

नईदिल्ली-

न्यू देहली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में छात्रों को संबोधित करते हुए पेपरडाइन यूनिवर्सिटी यूएसए की डीन हेलेन ई विलियम ने कहा कि आज ग्लोबल बाजार तेजी से बदला है जिसे समझना आवश्यक है। आज जिस तरह से लोगों को आवश्यकताएं में बदलाव आया है ऐसे में कई तरह के बदलाव की जरूरत है।

हेलेन ई विलियम ने कहा कि आज पूरा विश्व एक प्लेटफार्म पर है आवश्यकताएं लगभग सभी की एक जैसी है। लेकिन मैनेजमेंट यह करना है कि कैसे सभी को वस्तुएं सस्ती दरों में उपलब्ध हो जाए। इसके लिए ग्लोबल सप्लाय को बेहतरीन तरीके से समझने की आवश्यकता है।

हेलेन ई विलियम ने कहा कि ग्लोबल सप्लाय चेन की विशेषता यह है कि सभी वस्तुएं बड़े ही आराम से एक जगह से दूसरे जगह पहुंच रही हैं। लेकिन क्या यह सप्लाय सही तरीके से कार्य कर रहा है। क्या इसमें और नयेपन लाने की जरूरत है इसके लिए छात्रों को इनोवेशन करने की जरूरत है। आज के बाजार में और विगत कुछ वर्षों के बाजार में काफी बदलाव आ गया है। एडवरटाइजिंग से सब कुछ बदल गया है जिसके कारण आज सप्लाय चेन में भी बदलाव आ गया है और बेहतर तरीके से सप्लाय को सुगम बनाने की जरूरत है। हेलेन ई विलियम ने एनडीआईएम के छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह संस्थान काफी अद्य़तन जानकारी रखता है जिससे छात्रों को फायदा मिल रहा है।