America : कोरोना से डोनाल्ड ट्रम्प भी सुरक्षित नहीं, व्‍हाइट हाउस में इतने मरीज संक्रमित

726
Beyondindia
Donald Trump on Corona

डोनाल्‍ड ट्रंप की बेटी इवांका की निजी सहायक भी कोरोना से संक्रमित

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड (US President Donald Trump) की बेटी इवांका ट्रंप (#Ivanka_Trump) की निजी सहायक (Personal Assistant) भी कोरोना से संक्रमित पाई गई है। इसके साथ ही व्‍हाइट हाउस (White House) में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हो गई है। हालांकि, जिस अधिकारी को कोरोना से संक्रमित पाया गया है वह कुछ हफ्ते से इवांका के आसपास नहीं देखी गई हैं। सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि वह दो महीने से दूर रहकर काम कर रही थीं।

Beyondindia


प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, इवांका (Ivanka Trump) की निजी सहायक का कोरोना टेस्ट एहतियात के तौर पर कराया गया था। शुरुआत में उनमें कोई लक्षण नहीं थे। वहीं इवांका और उनके पति जेरेड कुशनर (Jared Kushner) की जांच भी निगेटिव पाई गई है। मालूम हो कि इससे पहले व्‍हाइट हाउस में उपराष्‍ट्रपति माइक पेंस (Vice President Mike Pence) की प्रेस सचिव कैटी मिलर (Katie Miller) भी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। यही नहीं राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के एक सैन्य सहायक भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

डोनाल्ड ट्रंप की बेटी के करीब कोरोना संक्रमण

Beyondindia

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड की बेटी इवांका ट्रंप  की निजी सहायक भी कोरोना से संक्रमित पाई गई है. इसके साथ ही व्‍हाइट हाउस में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हो गई है. इससे पहले व्हाइट हाउस में कोरोना के दो मरीज मिल चुके हैं.

हालांकि जांच रिपोर्ट निगेटिव

इवांका ट्रंप की निजी सहायक का कोरोना टेस्ट एहतियात के तौर पर कराया गया था. शुरुआत में उनमें कोई लक्षण नहीं थे. वहीं इवांका और उनके पति जेरेड कुशनर की जांच भी निगेटिव पाई गई है. आपको बता दें कि इवांका ट्रंप के बारे में चर्चा है कि एक बार वे किसी ऐसे कार्यक्रम में शामिल हुई थी जिसमे कोरोना का संक्रमित व्यक्ति मौजूद था लेकिन बाद में सभी लोग कोरोना निगेटिव पाए गए थे. अब इवांका का निजी सहायक कोरोना संक्रमित पाया गया है तो ट्रम्प परिवार समेत पूरे देश की धड़कनें बढ़ गयी हैं.

माइक पेंस की सेक्रेटरी भी संक्रमित

Beyondindia
Mike Pence’s press secretary tested positive for virus, says Trump …

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस की प्रेस सेक्रेटरी कैटी मिलर व्हाइट हाउस की दूसरी कोरोना मरीज हैं. इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक पर्सनल वैले को कोरोना संक्रमित पाया गया था. वाइट हाउस में काम करने वाले शख्स में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी जांच कराई गई थी.

अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण लगभग 80 हजार लोग जान गवां चुके हैं और लाखों की संख्या में लोग संक्रमित हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स कह रही हैं कि आने वाले समय में अमेरिका में कोरोना से और अधिक लोगों के प्राण जाएंगे.