जानिए क्यों छूए वरूण धवन ने करण जौहर के पैर

402

नई दिल्ली –

 

गुरू पूर्णिमां का पर्व गुरू और शिष्य के लिए खास होता है. इस दिन शिष्य अपने गुरूओं से आशीर्वाद लेते है और अपने गुरूओं को सम्मानित करते है. बॉलीवुड सितारों ने भी अपने – अपने गुरूओं को गुरू पूर्णिमां के अवसर पर विश किया है. वहीं वरूण धवन ने इस मामले में कुछ अलग किया.

 

ये भी पढ़े – अनीता भाभी ने खुूद दिया जवाब, जानिए क्या कहा

 

युवा दिलों की धड़कन वरूण धवन ने भी अपने गुरू करण जौहर के पैर छू कर उनसे आशीर्वाद लिया और इसका बूमरैंग वीडियो बनाकर उसे अपने वेरिफाइड ट्विटर हेंडल से शेयर किया। बात अगर इस वीडियो की करे तो वरूण ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए ” हैप्पी गुरू पूर्णिमा” लिखा.”  इस वीडियो में कर वरूण धवन करण जौहर के पैर छू रहे है औऱ करण जौहर उन्हें आशीर्वाद देत नजर आ रहे है.

 

 

इस वीडियो को लगभग तीन लाख लोगों ने लाईक किया है. वहीं अगर बात वरूण की अपकमिंग फिल्मों की करे तो वरूण अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म “सुई धागा” और आलिया भट्ट के साथ फिल्म  “कलंक” में आने वालों दिनों में दिखेंगे.