‘फटी जिन्स’ विवाद में घिरी कंगना रनौत?

हम 21वीं सदी में अपना कदम रख चुके हैं और ऐसे जब कोई नेता खासकर जब कोई मुख्यमंत्री महिलाओं की कपड़ों को लेकर कोई आपत्तीजनक टिप्पणी करें तो यह बेहद शर्मनाक या यूं कहें की डस्टबीन वाली बात होगी. फटी जिन्स पहने वाली महिला संस्कार क्या देगी, उतराखण्ड के नये-नवेले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस वयान के बाद अब सोशल मीडिया से लेकर पर हर तरफ बेहद ट्रेंड कर रहा हैं.

607
कंगना ने फटी जिंस में सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी तस्वीर

New delhi: हम 21वीं सदी में अपना कदम रख चुके हैं और ऐसे जब कोई नेता खासकर जब कोई मुख्यमंत्री महिलाओं की कपड़ों को लेकर कोई आपत्तीजनक टिप्पणी करें तो यह बेहद शर्मनाक या यूं कहें की डस्टबीन वाली बात होगी. फटी जिन्स पहने वाली महिला संस्कार क्या देगी, उतराखण्ड के नये-नवेले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस वयान के बाद अब सोशल मीडिया से लेकर पर हर तरफ बेहद ट्रेंड कर रहा हैं. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस वयान के बाद लोगों का गुस्सा फुट कर सामने आ रहा हैं इसी बीच अपने बेबाक अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत फिर से एक बार अपने विचार को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं हैं.

कंगना ने फटी जिंस में सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी तस्वीर

कंगना रनौत  बाकी लोगों की तरह मुख्यमंत्री रावत की आलोचना नहीं की, बल्कि बात को घुमाकर कुछ अलग ही अंदाज में पेश किया है.  कंगना रनौत ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वह रिप्ड जींस पहने हुई हैं. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को फैशन टिप्स भी दिए हैं. कंगना ने ट्वीट कर कहा, ‘अगर आप रिप्ड जींस पहनना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि इसमें कूलनेस उतनी ही हो, जितनी इन तस्वीरों में है. इससे आपका स्टाइल झलके न कि ऐसा लगे कि आप एक बेघर भिखारी हैं और उन्हें अपने माता-पिता से पैसा नहीं मिलता है. हालांकि, आजकल ज्यादातर युवा इन दिनों ऐसे ही दिखते हैं.

फटी जिन्स पहने वाली महिला संस्कार क्या देगी

मुख्यमंत्री रावत ने हाल ही में रिप्ड जींस पहनने वाली महिलाओं पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद यह मसला ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा था. उन्होंने यह टिप्पणी अपनी एक महिला सह-यात्री को लेकर की थी, जो फ्लाइट में उनके बगल में बैठी थीं और एक एनजीओ चलाती हैं. उनके कपड़ों के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया था कि ऐसी महिला किस तरह के ‘संस्कार’ (मूल्य) देगी, जो ऐसी फटी हुई जींस पहनकर अपने घुटने दिखा रही हों. इस बहस में एक्ट्रेस कंगना रनौत भी शामिल हो गई हैं. एक ओर जहां सभी लोग मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की आलोचना कर रहे हैं, वहीं कंगना ने अलग ही रिएक्शन दिया है.