कर्नाटक के राज्यपाल करेंगे वीसी टेक कॉनक्लेव का उद्घाटन 

639

नईदिल्ली-

23 नवंबर को स्प्रिंगर नेचर, वी.टी.ऊ एवं एआईसीटीई ने संयुक्त रूप से वीसी कॉनक्लेव का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम  का  उद्घाटन कर्नाटक के राज्यपाल वाजूभाई आर वाला करेंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और शिक्षा मंत्री जी टी देवेगोड़ा मौजूद रहेंगे। एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो. अनिक डी सहस्त्रबुद्धे, नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडेशन कॉसिल के एक्जूक्यूटिव चेयरमैन डॉ वीरेंद्र एस चौहान गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

इस खास कार्यक्रम की चर्चा करते हुए स्प्रिंगर नेचर के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव गोस्वामी ने बताया कि इस वीसी कॉनक्लेब में देश भर के टेक्निकल यूनिवर्सिटी  के वीसी शामिल होंगे जिसमें टेक्निकल कॉलेज के प्रावधान पर खास चर्चा होगी। टेक्निकल कॉलेज की समस्या एवं रिसर्च को कैसे बढ़वा दिया जाए इसपर खास चर्चा होगी। कार्यक्रम पर विशेष चर्चा करते हुए संजीव गोस्वामी, मैनेजिंग डायरेक्टर, स्प्रिंगर नेचर  ने कहा कि टेक्निकल कॉलेज के पास आज ज्यादा चुनौतियां हैं इनको हल करने के लिए स्प्रिंगर नेचर लगातार कोशिश करता रहा है। इस  वीसी कॉनक्लेव  में हर तरह की चुनौतियों पर चर्चा होगी। स्प्रिंगर नेचर देश मैं रिसर्च एवं शैक्षिक माहौल को बेहतरीन बनाने के लिए लगातार ऐसे इनिशिएटिव को सपोर्ट करता रहता है