नई दिल्ली-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ आनंद शुक्ला ने कोरोना काल के दौरान भी ख़ाली परे मेडिकल व पारामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति नहीं किये जाने तथा हाईकोर्ट द्वारा
महामारी से उपजे विशेष जरूरत की पूर्ति के लिए प्रमुख दैनिक अखबारों में विज्ञापन नहीं दिये जाने के कारण मिले फटकार के मुद्दे पर केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केजरीवाल केवल अपना चेहराचमकाने के लिए विज्ञापन देते है।
डॉ आनंद शुक्ला ने कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में लगभग 29% पारमेडिकल स्टाफ, 34% मेडिकल स्टाफ की कमी कोविड काल से पहले से ही थे, जिसे केजरीवालने कोरोना महामारी को आए हुए एक साल से अधिक समय के दौरान भी नहीं भरा।
आनंद शुक्ला कोर्ट द्वारा चुनाव के समय दी जाने वाली विज्ञापन पर किये कटाक्ष पर
कहा कि चुनाव के समय तथाकथित वर्ल्ड क्लास अस्पताल बताने के लिए करोड़ों का
विज्ञापन दिया गया, कांग्रेसपार्टी ने हमेशा केजरीवाल सरकार से अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने की मांग किया, कमियों को जनता व सरकार के सामने लाया ताकि व्यवस्था बिगड़े नहीं लेकिन केजरीवाल ने हमेशा की तरह विपक्ष की आवाज़ को सुनने की जगह भ्रामक विज्ञापनों के जरिये दिल्ली को गुमराह किया। आनंद शुक्ला ने कहा कि आज ये नौबत आ चुकी है कि डॉक्टरों, नर्सों की भारी कमी को भरने व महामारी से उपजे हालात में लोगों को समुचित इलाज मुहैया कराने को लेकर कोर्ट से प्रमुख दैनिक अखबारोंमें डॉक्टरों की जरुरत वाले विज्ञापन नहीं दिये जाने को लेकर फटकार लग रहा है
आनंद शुक्ला ने कहा कि केजरीवाल बेड बढ़ाने का कार्य कर रहे लेकिन इन बिस्तरों पर जो मरीज इलाज करवाएंगे उनके लिए डॉक्टर, नर्स, स्टाफ कहां से आएंगे उसको लेकर चुपचाप है, केवल खानापूर्ति का कार्य कर रहे।