” किशोर कुमार ” एक सदाबहार गायक, जिन्होंने अपने गानों से सबको दीवाना बनाया

679

 

 

नई दिल्ली –

 

बॉलीवुड के सदाबहार गायक किशोर कुमार की आज 89वीं बर्थ एनीवर्सरी है. इस सदाबहार गायक का जन्म 4 अगस्त 1929 को एक बंगाली परिवार में देश की आजाद पहले हुआ था. किशोर कुमार की आवाज में वो जादू था जो हर किसी  को मदहोश कर देता था। किशोर कुमार ने सिंगिंग के साथ- साथ एक्टिंग में भी अपना जादू बिखेरा जिसे लोगो ने खूब पसंद किया. वे एक खुशमिजाज इंसान थे.

 

ये भी पढ़े :  फिल्म “पलटन” का ट्रेलर रिलीज, लोगों द्वारा फिल्म के ट्रेलर को खूब किया जा रहा पसंद

उनके द्वारा गाए गए गाने आज भी लोग बहुत सोख से सुनते है. किशोर कुमार उस दौर के गायत थे जिस समय मोहम्मद रफी की आवाज का जादू पूरी दुनिया में छाया हुआ था लेकिन उस समय किशोर कुमार के गानों ने खूब धूम मचाई और उनके द्वारा गाए गए गाने सदा के लिए अमर हो गए. किशोर कुमार ने एक से बढ़कर एक बॉलीवुड सुपरस्टार के लिए गाना गाया. किशोर कुमार एक ऐसे गायक थे जिनकी आवाज को हर कोई पसंद करता है.

 

जब किशोर दा के गानों का आकाशवानी से प्रसारण हुआ बंद

किशोर कुमार ने अपने जीवन में 1500 से अधिक गाने गाए जिसमें एक से बढ़कर एक गाने है.  उन्होने चार शादियां की थी. बात अगर किशोर कुमार की करे तो उनके गानों में वो जादू  अभी भी बरकरार है जिसेसे  पूरी महफिल में चार चांद लग जाया करता है. एक समय उनके जीवन में ऐसा भी आया जब उनके गानों को आकाशवानी से प्रशारित करना बंद कर दिया गया. ऐसा इसलिए किया गया था क्योकि किशोर कुमार ने एक सरकारी समारोह में आने से मना कर दिया था। ये आपातकाल का समय था.

 

 

किशोर कुमार ने मायानगरी मुंबई में ली अंतिम सांस

किशोर कभी भी हार न मानने वाले इंसान थे. उनके गाए हुए गानों में आज भी वो झलक दिखती है. बात अगर किशोर कुमार की फिल्मों की करे तो उन्होंने कई फिल्मों में अपनी जादू बिखेरा जिसमें ह़ॉफ टिकट, पड़ोसन, प्यार दीवाना, एक राज , लड़का लड़की जैसी कई फिल्में है. इस सदाबहार गायक ने बहुत जल्द ही दुनिया को अलविदा कह दिया और 13 अक्टूबर 1987 को अपनी अंतिम सांस मायानगरी मुंबई में ली. किशोर दा तो चले गए लेकिन अपने पिछे अपने सदाबहार गाने को छोड़ गए जिसे हर उम्र के लोग बहुत पसंद करते है. आज किशोर दा के 89वीं हर कोई उन्हें याद कर रहा है.