कोहली ने 22वां शतक बनाते ही किए कई रिकार्ड अपने नाम

813

 

नई दिल्ली –

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मेंच बर्धिंगम में खेला जा रहा है. पहले टेस्च मेंच के दसरे दिन बल्लेबाजी करनी टीम इंडिया बल्लेबाज जहां एक छोर से लगातार पवेलियन लोट रहे, थे वहीं भारतीय टीम के कप्तान और रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभलाते हुए अपने टेस्ट करियर का 22वां शतक बनाया.  कोहली द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ ये चौथा और इंग्लैंड की धरती पर बनाया गया ये पहला शतक है.

 

कोहली ने कुल 149 रन बनाए और अपने इसी शतक के साथ कोहली ने कई रिकार्ड अपने नाम कर लिए. बात अगर भारतीय कप्तान कोहली की करे तो अपनी शतकीय पारी में कोहली ने 14 चौके लगाए और इंग्लैंड के बल्लेबाजों की खूब खबर ली. कोहली ने इसी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ अपने हजार रन पूरे भी कर लिए. कोहली ने 15वें टेस्ट में आकड़ा छू लिया.

 

ये भी पढ़े : बर्धिंगम टेस्ट : इंग्लैंड ने 9 विकेट खोकर 285 रन बनाए , रूट ने भारत के खिलाफ लगातार 12वां अर्धशतक जड़ा

 

कोहली से आगे सिर्फ तीन बल्लेबाज

कोहली ने इस दौरान 45 से अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाए. बात अगर विराट कोहली की इस शतक की और करे तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 113 पारी में अपने 22वां शतक लगाया.वहीं अगर दुनिया के अन्य बल्लेबाजों की करे तो कोहली से पहेल तीन ही बल्लेबाजों ने इससे कम पारियों में 22 शतक बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया है जिसमें डॉन ब्रेडमेन का नाम शामिल है जिन्होनें केवला 58 पारियों में शतक लगाया था.

 

ये भी पढ़े :  सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी बने एमएस धोनी

 

 

वहीं लिटिल मॉस्टर सुनिल गावस्कर ने 101 पारियों में अपना 22वां शतक बनाया था और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान स्टीव ने 108 पारी खेलकर टेस्ट करियर का 22वां शतक बनाया था. मास्टर बलास्टर सचिम तेंदुलक को इस मामले में पीछे छोड़ दिया. बात अगर  मास्टर बलास्टर सचिम तेंदुलकर की करे तो सचिन ने अपना 22वां टेस्ट शतक 114 पारियों में बनाया था. भारतीय टीम ने दूसरे दिन 274 रन बनाए.

कोहली की चारों ओर हो रही प्रशंसा

कोहली के द्वारा गए 22वें शतक की प्रशंसा चारों ओर हो रही है. वहीं बात अगर कोहली की करे तो उनके अलावा भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज 26 रने से अधिक नहीं बना पाया. कोहली की इस शतकीय पारी ने भारतीय टीम को संभला. कप्तान कोहली ही केवल इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों पर हावी रहे और विदेशी धरती पर बेहतरीन शतकीय पारी खेली. सच में कोहली रन मशीन है।