मतदान केंद्र पर मतदाताओं को कोविड- 19 बचाव हेतु उपलब्ध रहेगी समुचित व्यवस्था

439

– हर दो घंटे में मतदान केंद्र परिसर का होगा सैनिटाइजेशन
– मतदान के मुख्य द्वार में मतदाताओं की होगी तापमान की जाँच
– प्रशासनिक व्यवस्था के साथ-साथ खुद भी सतर्कता बरतने की जरूरत

लखीसराय , 08 अक्टूबर, 2020
मतदान केंद्र मतदाताओं के लिए कोविड-19 के सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि मतदान के दौरान कोविड- 19 संक्रमण का खतरा उत्पन्न नहीं हो। इसके लिए हर दो घंटे पर मतदान केंद्र परिसर को पूरी तरह सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। साथ ही शारीरिक-दूरी के पालन का विशेष ख्याल रखा जाएगा। मतदान केंद्र के मुख्य द्वार पर मतदाताओं की तापमान भी जाँच की जाएगी। इसके अलावे कोविड-19 से बचाव के लिए अन्य व्यवस्था भी उपलब्ध कराया जाएगा।

प्रशासनिक व्यवस्था के साथ-साथ खुद भी सतर्कता बरतने की जरूरत
जिला सिविल –सर्जन डॉ आतमनद राय ने बताया की मतदान के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए प्रशासनिक व्यवस्था के साथ-साथ मतदाताओं को खुद भी सतर्कता बरतने की जरूरत है और गाइड लाइन का पालन करने की आवश्यकता है। जैसे कि, मतदान केंद्र पर जाने के दौरान मास्क अनिवार्य रूप से पहनें, सैनिटाइजर साथ रखें, मतदान केंद्र परिसर में शारीरिक-दूरी का निश्चित रूप से पालन करें। यह प्रयास ना सिर्फ आपको कोविड-19 से बचाव करेगा बल्कि प्रशासनिक तैयारी को सहयोग भी होगा

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मतदाताओं को मिलेगी मतदान केंद्र प्रवेश की अनुमति
सिविल सर्जन पदाधिकारी डॉ. आतमन्द राय ने बताया लोगों तापमान जाँच के लिए आशा की तैनाती होगी। जो मतदान केंद्र के मुख्य द्वार पर मतदाताओं का थर्मल स्क्रीनिंग करेंगी। इसके बाद ही मतदाताओं को मतदान केंद्र जाने की अनुमति मिलेगी। इसको लेकर प्रखण्ड बारी-बारी से आशा को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कोविड उचित व्यवहार अपनाकर रहें सुरक्षित

 व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
 बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
 साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
 छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके.
 उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
 घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
 बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
 आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
 मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
 बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों व्यक्तियों ने मास्क पहने हों
 कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
 बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें