कोविड और कुपोषण के खिलाफ लड़ रही लड़ाई, आगनवाड़ी सेविका कांति दे रही लोगों को जानकारी

293
गर्भवती महिलाओं के पोषण व नवजात के स्तनपान के लिए हर घर जा कर कर रहीं जागरूक
लखीसराय-
जिले में कोविड 19 अपना जाल हर रोज फैलाता जा रहा है. इस माहौल में लोग अपनी सुरक्षा के प्रति चितिंत हैं. जबकि हलसी प्रखंड के शिवसोना  आंगनबाड़ी की आंगनबाड़ी सेविका कांति  रोजाना अपने क्षेत्र के लोगों के घर जाकर कोविड 19 से बचाव के तरीकों के प्रति जागरूक करती हैं. इस रोग के संक्रमण से बचाव के साथ वह रोग से जुड़ी अफवालों की भी जानकारी देती हैं. गर्भवती महिलाओं को उनके पोषण और धात्री महिलाओं को शिशु को अधिकाधिक स्तनपान के प्रति जागरूक कर उन्हें कोरोना से लड़ने के लिए मानसिक शक्ति प्रदान करती हैं. कांति की यह लड़ाई कोविड और कुपोषण के खिलाफ है.
गांव में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की दे रही जानकारी:
कांति  बताती है वह अपने क्षेत्र में लोगों को यह बताती है कि कोविड-19 से बचने के लिए जब बाहर निकले तो हमेशा मास्क का उपयोग करें. गांव में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें और नियमित हाथों को साबुन से धोंये. हालांकि इसकी जानकारी देने पर कभी ऐसे लोग भी मिलते हैं, जो इस बीमारी को गंभीरता को नहीं समझते. लेकिन वह उन्हें संक्रमण के बारे में विस्तार से जानकारी देकर संक्रमण से बचने और अपने परिवार को बचाने की अपील करती हैं. उनकी बातों को समझ अब कई लोग गंभीरता से संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन कर रहे हैं. वह कहती हैं इस कारण उसे कई बार लोगों के नाराजगी  भी झेलना पड़ा, लेकिन उनकी नाराजगी ने स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कामों के प्रति और अधिक कर्तव्यबोध का एहसास हुआ. अब वह पहले से अधिक मजबूती के साथ काम कर रही हैं.
आइसीडीए की जिला कार्यक्रम प्रबंधक कुमारी अनुपमा बताती है कोविड से बचाव के प्रति जिन सेविकाओं को तैनात किया गया था उसमें कांति कुमारी का भी नाम शामिल है. वह अपने दायित्व के प्रति हमेशा सजग रहती रहती हैं.
स्तनपान के फायदों के बारे में देती हैं जानकारी:
कोविड 19 संक्रमण के साथ साथ वे महिलाओं में स्तनपान के फायदों की जानकारी देती हैं. इससे महिलाओं शिशु के अधिकाधिक स्तनपान के प्रति जागरूक हुए हैं. वह स्तनपान कराने के तरीकों की जानकारी के साथ शिशु के रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपायों के बारे में बताती हैं.  कांति  बताती है वह अपने क्षेत्र के 212 घरों के 1200 परिवार को कोविड -19 संकर्मण के प्रति लोगों को जागरूक कर चुकी है. इस दौरान वह घर की महिलाओं को उनके नवजात के लिए स्तनपान कितना जरूरी है ये भी समझाती है. किसी नवजात के लिए उसके 6 महीने तक सिर्फ स्तनपान अमृत है समान की बात बताकर उन्हे स्तनपान के प्रति जागरूक करना जरूरी है, ताकि शिशु हमेशा स्वस्थ्य रह सके. इसके साथ ही लोगों को अपने एवं आसपास सफाई का ध्यान रखने के लिए कहती हैं