पुलवामा आतंकी हमले के बाद से बैकफुट पर चल रहे विपक्षी दलों ने आम चुनाव से पहले गठबंधन के समीकरण पर दोबारा से निर्णय करने का फैसला किया है। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का टीएमसी के साथ और दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव में गठबंधन के रास्ते को खुला रखने की बात पर सहमति बनी। हालांकि उत्तर प्रदेश में अभी इस मुद्दे पर कोई प्रगति नहीं हुई, जहां एसपी-बीएसपी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं।
बुधवार को विपक्षी दलों की मीटिंग में इसके लिए कांग्रेस से सकारात्मक पहल करने की मांग क्षेत्रीय दलों ने की। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नए सिरे से उन दलों के साथ गठबंधन करने की दिशा में सकारात्मक पहल करने की बात मानी। राहुल गांधी ने नेताओं से कहा कि पश्चिम बंगाल और दिल्ली दोनों राज्यों की पार्टी इकाई गठबंधन के खिलाफ है।