8 मार्च,अंतराष्ट्रीय महिला दिवस फ़िल्मी दुनिया के लिए बेहद ख़ास रहा

8 मार्च मतलब अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का दिन देश के सभी महिलाओं और बेटिओं के लिए बेहद खास रहा। देश में प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति और अन्य मंत्रिमंडल द्वारा देश की सभी महिलाओं के कार्यों और योगदानों को ख़ुब सराहा गया।

338
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस फ़िल्मी दुनिया के लिए बेहद ख़ास

New delhi: 8 मार्च मतलब अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का दिन देश के सभी महिलाओं और बेटिओं के लिए बेहद खास रहा। देश में प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति और अन्य मंत्रिमंडल द्वारा देश की सभी महिलाओं के कार्यों और योगदानों को ख़ुब सराहा गया। चाहे हम सोशल मिडिया की बात करें या रेडिओ सभी जगह महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का मान बढ़ाया गया और महिला तरक्की की बात कहीं गई और ख़ास कर हमारे देश की बेटियां जिस रफ़्तार से आगे बढ़ रहीं हैं वह सचमुच क़ाबिले तारिफ हैं। चाहे हम किसी भी क्षेत्र की बात क्यों ना करें सभी क्षेत्र में देश की बेटियां बेहद तरक्की कर रहीं हैं और पुरुषों के साथ कदम से कदम मिला कर चल रही हैं।

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस फ़िल्मी दुनिया के लिए बेहद ख़ास

8 मार्च अंतराष्ट्रीय महिला दिवस फ़िल्मी दुनिया यानि मनोरंजन जगत के अभिनेत्रिओं के लिए भी बहुत ख़ास रहा। सभी अभिनेत्रिओं को देखा गया उन्हें अपने सोशल मिडिया पर काफी सारे पोस्ट शेयर करते हुए। इन्ही लिस्ट में शामिल हैं करीना कपूर खान। हाल ही में अपने दूसरे बेटे की माँ बनी करीना कपूर खान ने अपने सेकेंड बेबी के साथ फोटो शेयर करते हुए मह‍िलाओं को वीमेन्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। और साथ करीना ने अपने बेटे की पहली झलक फैंस के साथ शेयर कर दी है। फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा – ऐसा कुछ नहीं है जो एक महिला नहीं कर सकती।

सोशल मिडिया पर महीनों बाद वापसी की र‍िया चक्रवर्ती

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने 6 महीनों से भी ज्यादा समय से सोशल मीडिया से दूरी बनाई हुई थी। दरशल रिया को सोशल मिडिया से मजबूरन दूरी बनानी पड़ी थी क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत केस की गुत्थी जिस तरह दिन प्रतिदिन उलझती जा रहीं थी और रिया चक्रवर्ती फंसती चली जा रहीं थीं काफी अटकलों बाद आख़िरकार रिया चक्रवर्ती उस गुत्थी से बहार निकल ही आई और वापस आने बाद धीरे-धीरे उनकी ज़िंदगी की गाड़ी वापस पटरी पर आ रहीं हैं।
अब वुमन्स डे के मौके पर रिया ने सोशल मीडिया पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपनी मां का हाथ थामे हुए फोटो शेयर की है।  रिया ने लिखा- हम सभी को हैप्पी वुमन्स डे। मां और मैं हमेशा साथ-साथ। मेरी ताकत, मेरा विश्वास, मेरा धैर्य, मेरी मां #love #faith #fortitude #strength # #mother#womenwhoinspire #womenempowerment 

इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद तापसी के घरवालों का दिखा इस तरह रिएक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं। तापसी हाल फिलहाल में सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। मालूम हो बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप, एक्ट्रेस तापसी पन्नू और मधु मनटेना के घर पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। बताया गया था कि यह छापेमारी फैंटम फिल्म की फिल्म की टैक्स चोरी के सिलसिले में की गई थी। इस रेड को लेकर तापसी ने एक इंटरव्यू में बताया कि पूरी घटना को लेकर उनके मां-पापा का कैसा था रिएक्शन।

साइना का सफ़र जज़्बे से भरा

8 मार्च को अंतराष्ट्रीय मह‍िला दिवस जैसे खास मौके पर परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘साइना’ के ट्रेलर को र‍िलीज किया गया है. इसी के साथ लोग भारत की स्टार मह‍िला बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की जिंदगी से भी रुबरू हुए. उम्मीद की जा रही थी कि पोस्टर और टीजर की तरह फिल्म का ट्रेलर भी दमदार होगा लेक‍िन यूट्यूब पर दर्शकों का रिस्पॉन्स कुछ और ही बता रहा है.