सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा- मोदी

907

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सारे देश में खुशी का माहौल है। राजस्थान के चुरू में एक सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज लोगों का मिजाज कुछ और लग रहा है। उन्होंने कहा कि मैं चुरू की इस धरती से देशवासियों को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है।

मोदी ने कहा कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश को रूकने नहीं दूंगा। मोदी ने आगे कहा कि मेरा वचन है भारत मां को मैं तेरा शीश झुकने नहीं दूंगा। राजस्थान में विशाल विजय संकल्प सभा के दौरान मोदी ने कहा कि आज के इस पल में हम भारत के पराक्रमी वीरों को सर झुकाकर नमन करें। मोदी ने कहा कि हमारे लिएदेश से बढ़कर कुछ भी नहीं है।

मोदी ने कहा कि मैं शहीदों के परिवारों और पूर्व सैनिकों से ओआरओपी  को लागू करने का वादा किया था। मुझे खुशी है कि राजस्थान के हजारों परिवार सहित देशभर के 20 लाख से अधिक सैनिक परिवारों को ओआरओपी  का लाभ मिल चुका है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए खुद से बड़ा दल है और दल से भी बड़ा देश है और हम इसी भावना के साथ निरंतर देश के प्रत्येक जन की सेवा में लगे हुए हैं।