भोपाल-
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर ने दावा किया है कि उन्हें कांग्रेस की ओर से भोपाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव मिला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की ओर से उन्हें कांग्रेस में शामिल होने का प्रस्ताव मिलने संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर गौर ने कहा, दिग्विजय सिंह पिछले माह मेरे घर पर आये थे और उन्होंने मुझे कांग्रेस के टिकट पर भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था।
गौर ने कहा मैंने अब तक इस बारे में कुछ सोचा नहीं है। हालांकि गौर ने इस बात से इंकार किया कि उन्हें अपनी पार्टी (भाजपा) से कोई नाराजगी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनकी बहू कृष्णा गौर को गोविंदपुरा विधानसभा सीट से टिकट दिया और अब वह भाजपा की विधायक हैं। गौर के बयान पर भाजपा ने कहा कि कांग्रेस में नेताओं की कमी हो गई है, इसलिये वह अन्य दलों के नेताओं को प्रस्ताव दे रही है।