-डीएम व डीपीओ के नेतृत्व में किया गया स्वागत, पुनः डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रथ को किया रवाना
-विभिन्न जिलों में जाएगी रथ, पोषण का दिया जाएगा संदेश
लखीसराय, 20 सितम्बर।
पोषण माह को सफल बनाने के लिए जिला से लेकर राज्य स्तर पर व्यापक पैमाने पर तमाम गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सभी पदाधिकारी पूरी आस्था व उत्साह के साथ पोषण माह को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में पटना से चली राज्य स्तरीय पोषण जागरूकता रथ रविवार को लखीसराय पहुंची। यहां जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी अनुपमा सिन्हा के नेतृत्व में पदाधिकारी व कर्मी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने रथ को हरी झंडी दिखाकर पुनः अगले गंतव्य के लिए लखीसराय से रवाना किया।
राज्य के सभी जिले में जाएगी रथ, पोषण का दिया जाएगा संदेश :
इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा पटना से चली राज्य स्तरीय पोषण जागरूकता रथ राज्य के सभी जिले जाएगी और पोषण का संदेश पहुंचाया जाएगा। इससे पोषण माह को सफल बनाने के लिए जिले में चल रहे तमाम कार्यक्रम में तेजी आएगी और लोगों को नया संदेश मिलेगा।
राज्य स्तरीय जागरूकता रथ से कार्यक्रम में आएगी तेजी :
वहीं, आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी अनुपमा सिन्हा ने कहा कि राज्य स्तरीय पोषण जागरूकता रथ से स्थानीय पदाधिकारी व कर्मी को भी नया संदेश मिलेगा और कार्यक्रम की गति में तेजी भी आएगी। साथ ही स्थानीय पदाधिकारियों व कर्मियों को कार्य करने में नई उर्जा मिलेगी।
जिले में पोषण पर देगी संदेश:
जागरूकता रथ जिले में घूम-घूम कर पोषण पर जागरूकता फैलाएगी। इससे समुदाय में पोषण पर जागरूकता तो बढ़ेगी ही। साथ ही लोगों के बीच पोषण के प्रति आकर्षण भी बढ़ेगा।
जागरूकता रथ से ये जानाकरियां मिलेगी:
– नवजात को जन्म के पहले छह माह तक सिर्फ मां का दूध पिलायें
-छह माह के बाद बच्चों को स्तनपान के साथ पूरक आहार देना शुरू करें
– गर्भवती महिला की आंगनबाड़ी केंद्र पर रजिस्टेशन करायें
-बच्चों को खाना खिलाते समय साफ-सफाई का ध्यान रखें
-गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक आहार का सेवन करें
-गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली जरूरी लेनी चाहिए