परमबीर सिंह ने सौ करोड़ वसूली का लगाया था आरोप, देशमुख ने सौंपा इस्तीफा

विस्फोटक वाली कार मुकेश अंबानी के घर के बाहर से मिलने के बाद से शुरू हुआ मामला 100 करोड़ रुपए की वसूली तक पहुंचा और अब मुख्यमंत्री अनिल देशमुख उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंप दिए हैं।

274
अनिल देशमुख का इस्तीफा

मुंबई: विस्फोटक वाली कार मुकेश अंबानी के घर के बाहर से मिलने के बाद से शुरू हुआ मामला 100 करोड़ रुपए की वसूली तक पहुंचा और अब मुख्यमंत्री अनिल देशमुख उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंप दिए हैं। सौ करोड़ वसूली मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट की सीबीआई जांच के आदेश के तीन घंटे के भीतर ही महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा दे दिया है।अनिल देशमुख का इस्तीफा

दिलीप पाटिल संभाल सकते हैं गृहमंत्रालय का प्रभार

पार्टी सुप्रीमो शरद पवार से बात करने के बाद अनिल देशमुख ने अपना इस्तीफा सौंपा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप पाटिल महाराष्ट्र के अगले गृहमंत्री हो सकते हैं। हालांकि अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अटकलें लगाई जा रही है कि गृहमंत्री दिलीप पाटिल को गृहमंत्रालय का प्रभार सौंपा जा सकता है।

देशमुख पर लगे आरोप बेबुनियाद- मलिक

अनिल देशमुख ने मुख्यमंत्री को लिखी इस्तीफे की चिट्ठी को ट्वीट की । वहीं महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि अनिल देशमुख पर लगाए गए सभी आरोप निराधार और बेबुनियाद है। मलिक ने बताया कि देशमुख ने खुद ही इस पद से इस्तीफा दिया है। देशमुख ने कहा कि वह जांच चलने तक पद पर नहीं रहेंगे।

शरद पवार से मुलाकात कर सौंपे चिठ्ठी

देशमुख ने इस इस्तीफे के पीछे कोर्ट के उस आदेश को कारण बताया है जिसमें सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं. अनिल देशमुख ने अपनी पार्टी एनसीपी के सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की और इसके बाद उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. अब चीफ मिनिस्टर का इसे स्वीकार करना औपचारिकता भर है.