नई दिल्ली –
- गोल्ड के गाने को लोग याद रखेंगे- दिलेर मेंहदी
मशहूर गायक दिलेर मेंहदी का कहना है कि उनके गाने से कोई मोटिवेट होता है तो काफी उन्हें काफी अच्छा महसूस होता है। इसेक साथी ही उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि लोगों को मोटिवेशनल मिले। हमने हॉकी पर तीन फिल्में बनी है उसके सारे टाइटल सॉन्ग हमने गाए हैं।
- दिलेर मेंहदी से Beyondindialive के संवाददाता मानवेंद्र कुमार ने खास बातचीत की ।
–आपने कई बेहतरीन गाने गाए हैं। पॉप संगीत में आपका कोई जोर नहीं है। आपको संगीत में बेहतरीन योगदान के लिए डायरेक्टेक की उपाधि दी जा रही है। कैसा महसूस हो रहा है।
जब हम गाते हैं तो निश्चिततौर पर सफल होना चाहते हैं। आज कई बेहतरीन गाने गाए हैं। ऐसे अवार्ड उपाधि से हौसला आफजाई होता है। यह लगता है कि जो हमने संगीत दिया या गाने गाये हैं वह बेहतरीन हुआ है। जिसके लिए सम्मान दिया जा रहा है। हमें जिस प्रकार से डायरेक्टेरेट की उपाधि दी जा रही है तय है कि हम और बेहतरीन कार्य करने की ओर अग्रसर होंगे।
ये भी पढ़े :” किशोर कुमार ” एक सदाबहार गायक, जिन्होंने अपने गानों से सबको दीवाना बनाया
-आपके कौन से गाने अभी आने वाले हैं। क्या कोई मोटिवेशनल गाना भी आ रहा है।
बिल्कुल कई गाने आ रहे हैं। इसमें अभी अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड में हमारे गाने आ रहे हैं। जिसमें टाइटल गाने हमारे ही है। हैप्पी भाग जाएगी पार्ट 2 में भी गाने गाये हैं। हॉकी पर तीन मूवी बनी उसके सभी टाइटल सॉग हमने गाये हैं।
–आपके टाइटल सॉंग के बाद हॉकी की टीम मैदान पर काफी अच्छा खेली है। कैसा महसूस होता है आपको।
इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती। मोटिवेशनल मिलता है। हॉकी की टीम ने देश का नाम रोशन किया है। बहुत अच्छा लगता है। आने वाली मूवी गोल्ड , हॉकी के ऊपर ही है जिसको लोग सदियों तक याद रखेंगे। जैसे रंग दे बसंती को याद रखे हुए हैं।
-आपके गाने से मोटिवेशनल भी लोगों को मिलता रहा है।
निश्चिततौर पर हम आपको बता दें कि दंगल फिल्म का गाना मोटिवेशन के लिए हर सोमवार स्कूलों में गाया जाता है। ऐसे गाने को जब रिस्पांस मिलता है तो अच्छा लगता है।
-आपने संगीत कहां से सीखा। हमारा मतलब शुरुआत से है।
हमारी शुरुआती शिक्षा दीक्षा पटना साहिब में हुई। जहां हमारे पिताजी किरतनिया में थे। वहां ही हमारे गुरुजी भी थे। उसके बाद बस सिलसिला चल उठा।
ये भी पढ़े : अक्षय कुमार की फिल्म “गोल्ड” है कुछ खास
-क्या आपने कभी महसूस किया था कि आप इतने बड़े स्टार बन जाएंगें।
बिल्कुल दिल में तमन्ना पहले से थी। हम तो गुरुजी को भी कहते रहे कि हम ऐसा चाहते हैं कि जब ट्रेन से उतरे तो कर्फ्यू लग जाए।
-ऐसा ही हो रहा है। आपकी तमन्ना पूरी हुई।
हम तो अब बेहतरीन गाने देना चाहते हैं। जिसे लोग याद रखें।
—