नोएडा एक्सपो में पंजाब एण्ड सिंध बैंक के स्टॉल का उदघाटन

4

नोएडा के बहु चर्चित एक्सपो में पंजाब एण्ड सिंध बैंक अंचल कार्यालय,नोएडा द्वारा व्यापार को नई दिशा और ऊंचाई प्रदान करने के लिए अपना स्टॉल लगाया गया। जिसका उदघाटन उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री श्री दया शंकर सिंह द्वारा किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने पंजाब एण्ड सिंध बैंक को सेवा भाव के साथ व्यापार के क्षेत्र में उभरते सितारे कहा। बैंक के कई नवाचारों खासकर ई लॉबी तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म की उन्होंने प्रशंसा भी की ।इस अवसर पर अंचल नोएडा के आंचलिक प्रबंधक श्री महेश सभरवाल ने बैंक की सभी योजनाओं की बारीकी से जानकारी देते हुए लोगों से बैंक के सभी उत्पादों जैसे पीएसबी कृषक रथ,पीएसबी स्मार्ट युवा,डिजिटल व्हीकल,डिजिटल आवास ऋण,एक करोड़ तक डिजिटल एमएसएमई आदि का लाभ लेने का आग्रह किया । बैंक के द्वारा ग्राहकों की समस्या समाधान के लिए कई अधिकारी स्टॉल पर तत्पर देखा गया। ग्राहकों को भी लगातार बैंक के स्टॉल पर बैंकिंग उत्पाद,योजनाओं तथा सुविधाओं की जानकारी लेने के लिए उत्सुक देखा गया।