PM मोदी समेत कई नेताओं ने महाराणा प्रताप को जयंती पर किया याद

505
beyond india

आज वीर सपूत, महान योद्धा और अदभुत शौर्य व साहस के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती है। महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 को कुंभलगढ़ दुर्ग (पाली) में हुआ था। इस मौके पर देश भर के कई नेता उन्हें याद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर याद करते हुए उन्हें कोटि-कोटि नमन किया। पीएम मोदी के साथ ही कई नेताओं ने भी उन्हें याद किया।

 

लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश के मंदसौर से बीजेपी विधायक देवीलाल धाकड़ का एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देवीलाल ने महाराणा प्रताप की याद में गाना गाया है.