रोहित शेट्टी की लगातार आठ फिल्में 100 करोड़ की कमाई की

411

मुंबई-

फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचा रही है और मजेदार बात यह है कि उनकी लगातार यह 8वीं फिल्म है जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है। इस तरह रोहित शेट्टी के ‘सिंबा’ की सफलता का जश्न भी बेहद खास है। बता दें कि रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म ‘सिंबा’ ने केवल 6 दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 138 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और इस तरह रोहित 100 करोड़ क्लब में लगातार एंट्री मारने वाले निर्देशक बन चुके हैं।

करण जौहर द्वारा प्रड्यूस की गई फिल्म ‘सिंबा’ रोहित शेट्टी की पॉप्युलर फिल्म ‘सिंघम’ की फ्रैंचाइज़ी बताई जा रही है, जिसमें अजय देवगन एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर की भूमिका में थे। रोहित शेट्टी ने अपने इस निर्देशक को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘ब्लॉकबस्टर किंग की जय हो। रोहित भाई सेंचरी पर सेंचरी लगा रहे हैं।’
सिंघम’ फ्रैंचाइज़ी के अलावा उनकी ‘गोलमाल’ फ्रैंचाइज़ी भी बॉक्स ऑफिस पर खूब सफल रही है। इसके अलावा शेट्टी की फिल्में ‘दिलवाले’ और ‘चेन्नै एक्सप्रेस’ ने भी अच्छा बिज़नस किया है।

एक नजर रोहित की उन फिल्मों पर जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस किया-

1. सिंबा

2. गोलमान 3

3. सिंघम

4. बोल बच्चन

5. चेन्नै एक्सप्रेस

6. सिंघम रिटर्न्स

7. दिलवाले

8. गोलमाल अगेन