सूरत में शिव महापुराण कथा 2026: पंडित प्रदीप मिश्रा देंगे हरित शिवरात्रि का संदेश

71
Courtesy: Jai Soni Youtube

सूरत। गुजरात की औद्योगिक नगरी सूरत में भक्ति की गंगा बहने जा रही है। सूरत के पलसाना क्षेत्र में नए वर्ष के पावन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी (सीहोर वाले) की ‘श्री शिव महापुराण कथा’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। ‘श्री शिव महापुराण कथा’ की शुरुआत 4 जनवरी से होगी और 10 जनवरी को कथा का रंगारंग समापन होगा। पंडित प्रदीप मिश्रा जी इस अवसर पर हरित शिवरात्रि का संकल्प भी दिलाएंगे।

Courtesy: Pujapath Vedic

पंडित प्रदीप मिश्रा जी शिव महापुराण कथा लाखों की संख्या में भक्त उमड़ते हैं और उनकी कथा का रसपान करते हैं। सूरत में भी लाखों भक्तों के लिए अद्भुत व्यवस्थाएं की गई हैं। कथा स्थल कथा स्थल बारडोली रेलवे स्टेशन से मात्र 3 किमी की दूरी पर स्थित है। लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशाल पंडाल, पार्किंग और निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है।

पर्यावरण और भक्ति का संगम: ‘हरित शिवरात्रि’

इस बार की श्री शिव महापुराण कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा जी धार्मिक अनुष्ठान के साथ साथ प्रकृति की सेवा का अभियान भी लेकर आ रहे हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा जी के मार्गदर्शन में श्रद्धालुओं को ‘हरित शिवरात्रि’ का संकल्प दिलाया जाएगा। इसके अंतर्गत विषैले प्रदूषण को समाप्त करने के लिए 12 ज्योतिर्लिंगों के प्रतीक रूप में प्रत्येक परिवार से 12 पौधे लगाने का आह्वान किया जाएगा। कथा के माध्यम से यह संदेश दिया जाएगा कि “हर पेड़ में जीव है और हर जीव में शिव है।”
कथा के दौरान अरावली पर्वत जैसे प्राचीन प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण पर भी विशेष चर्चा होगी। “पेड़ लगाओ, शिव को पाओ” के नारे के साथ भक्तों को प्रेरित किया जाएगा कि महादेव की सच्ची पूजा प्रकृति की रक्षा में ही निहित है। आयोजन समिति ने सभी भक्तों से अपील की है कि इस बार महादेव की भक्ति के साथ-साथ धरती माता को हरा-भरा बनाने का संकल्प भी साथ लेकर आएं।

कथा विवरण:

• दिनांक: 4 जनवरी से 10 जनवरी 2026
• समय: दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
• स्थान: डायमंड इंडस्ट्रियल पार्क-4, पलसाना, नेशनल हाईवे-8, सूरत।