ये अहम खिलाड़ी दिलायेंगे आरसीबी को जीत की पहली ख़िताब?

14वें सीजन इंडियन प्रीमियर लीग की अब उलटी गिनतियां शुरू हो चुकी हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इस साल अपना पहला आीपीएल खिताब हर हाल में जीतना चाहेगी. भारत के 6 शहरों में 9 अप्रैल से इस साल की यह बड़ी लीग खेली जाएगी.

275
टीमों ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) से पहले अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

नई दिल्ली: 14वें सीजन इंडियन प्रीमियर लीग की अब उलटी गिनतियां शुरू हो चुकी हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इस साल अपना पहला आीपीएल खिताब हर हाल में जीतना चाहेगी. भारत के 6 शहरों में 9 अप्रैल से इस साल की यह बड़ी लीग खेली जाएगी. सभी टीमों ने आईपीएल 2021 से पहले अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ये खिलाडियां इसबार दिला सकते है आरसीबी को जीत

आईपीएल दो साल बाद इस साल भारत में दोबारा आयोजित किया जा रहा है. हर साल अपनी प्रदर्शन बेहतरीन देने के बाद भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाने के बाद ऐसे में आरसीबी की इस बार पूरी कोशिश होगी की पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करें. आरसीबी की टीम में इस साल की स्टार खिलाड़ी भी मौजूद हैं, जोकि खिताब जीताकर आरसीबी का खाता खोल सकते हैं. तो आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों हैं जिनके कंधों पर आरसीबी को जीत हासिल करवाने की पूरी दावेदारी होगी. 

विराट कोहली का 192 मैच और 5878 रन

विराट कोहली आरसीबी के कप्तान अपनी टीम के सबसे बड़े मैच विनर हैं. 2008 से ही विराट इस टीम से जुड़े हुए हैं, लेकिन 3 बार फाइनल में पहुंचने के बाद भी वे एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाए हैं. इस साल विराट अपनी टीम को आीपीएल विजेता बनाने की एक बार फिर से कोश्श करेंगे. कोहली के नाम आईपीएल मैचों में 5878 रन हैं. 

ग्लेन मैक्सवेल

14.25 करोड़ रुपए की मोटी रकम आरसीबी ने खर्च कर अपनी टीम में इसी साल ग्लेन मैक्सवेल को शामिल किया है. आईपीएल में मैक्सवेल का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है, लेकिन वो क्या कर सकते हैं इस बात का अंदाजा हर कोई लगा सकता है.

डिविलियर्स की एतिहासिक पारियां

एबी डिविलियर्स कप्तान विराट की ही तरह लंबे समय से आरसीबी के साथ जुड़े हुए हैं. विराट और डिविलियर्स को आईपीएल में कई एतिहासिक पारियां एक साथ खेलते हुए देखा गया हैं. डिविलियर्स के ऐसे ऐतेहासिक पारियों को याद कर ऐसा कयास लगाया जा सकता हैं कि इस साल आरसीबी को चैंपियन बनाने में डिविलियर्स काफी अहम साबित हो सकते हैं. विराट की ही तरह एबी डिविलियर्स भी लंबे समय से आरसीबी के साथ जुड़े हुए हैं. डिविलियर्स विराट के साथ आईपीएल में कई एतिहासिक पारियां खेली हैं. डिविलियर्स इस साल आरसीबी को चैंपियन बनाने में काफी अहम साबित हो सकते हैं.