पूर्व मुख्यमंत्री के जल्द ठीक होने की PM मोदी ने कामना की

देश के किसी भी कोने की बात करें तो कोरोना वायरस से कोई भी देश बचा नहीं हैं चारों तरफ कोरोना का कहर बरपता जा रहा हैं. कोविड-19 का कहर जम्मू-कश्मीर में भी जारी है. राज्य में शुक्रवार को 517 नए मामले दर्ज किए. इस लिहाज से प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 31 हजार 938 पर पहुंच गया है.

309
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला कोरोना संक्रमित पाए गए थे

श्रीनगर: देश के किसी भी कोने की बात करें तो कोरोना वायरस से कोई भी देश बचा नहीं हैं चारों तरफ कोरोना का कहर बरपता जा रहा हैं. कोविड-19 का कहर जम्मू-कश्मीर में भी जारी है. राज्य में शुक्रवार को 517 नए मामले दर्ज किए. इस लिहाज से प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 31 हजार 938 पर पहुंच गया है. वहीं, अब तक 2 हजार 3 मरीज माहमारी में अपनी जान गंवा चुके हैं.

PM मोदी ने स्वस्थ होने की कामना की

हाल ही में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. इस बात की जानकारी उनके बेटे और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर के जरिए दी है. इसी बीच शनिवार को सावधानी के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब्दुल्लाह के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की थी.Image

श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया 

फारूक के पुत्र उमर ने ट्विटर पर कहा कि लिए श्रीनगर के एक अस्पताल में उनके पिता को डॉक्टरों की सलाह के बाद बेहतर निगरानी के लिए भर्ती कराया गया है. उमर ने कहा, ‘लोगों के दिखाए गए प्यार और दुआओं के लिए हमारा परिवार हर किसी का आभारी है.’ नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक (85) मंगलवार को संक्रमित पाए गए थे. शुरुआत में वह घर पर पृथक-वास में थे लेकिन डॉक्टरों ने बेहतर चिकित्सकीय देखभाल के लिए उन्हें एक अस्पताल में भेजने का फैसला किया. फारूक ने दो मार्च को कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली थी.Image

उमर ने शुभकामना और प्रार्थना के लिये शुक्रिया अदा किया

मंगलवार को एक ट्वीट कर उमर ने अपने पिता के कोविड-19 से पीड़ित होने की जानकारी दी और हाल में उनके संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का अनुरोध किया था. ट्वीट पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू कश्मीर से लोकसभा सांसद फारूक अब्दुल्लाह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. उन्होंने ट्वीट किया था, ‘मैं डॉ फारूक अब्दुल्लाह जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. साथ ही मैं उमर अब्दुल्लाह और उनके परिवार के लोगों की अच्छी सेहत की भी कामना करता हूं.’ प्रधानमंत्री के ट्वीट पर जवाब देते हुए उमर अब्दुल्लाह ने कहा, ‘मेरे पिता और पूरा परिवार आपकी शुभकामनाओं और प्रार्थना के लिये आपका शुक्रिया अदा करता है नरेंद्र मोदी जी.’