कोरोना से बचाव के लिए जरुरी ये काम, गूगल ने डूडल बनाकर बताया

अब सरकार के बाद कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गूगल ने भी लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. गूगल ने डूडल बनाकर लोगों से कोरोना से बचके रहने का संदेश दिया है. आज गूगल ने डूडल बनाकर लोगों को मास्क की अहमियत समझाई है.

344
कोरोना से बचाव के लिए जरुरी ये काम, गूगल ने डूडल बनाकर बताया

New delhi: कोरोना का रफ्तार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है कोरोना के इस बढ़ते रफ्तार को देखते हुए एक बार फिर से सभी लोग चिंता में नजर आ रहे हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए सरकार लगातार देश के जनता से अपिल कर रही हैं और कोरोना के प्रकोप से बचाव के लिए नये-नये गाइडलाइन का एलान भी कर रहें हैं.

गूगल डूडल में कोरोना वायरस से बचने के निर्देश

अब सरकार के बाद कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गूगल ने भी लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. गूगल ने डूडल बनाकर लोगों से कोरोना से बचके रहने का संदेश दिया है. आज गूगल ने डूडल बनाकर लोगों को मास्क की अहमियत समझाई है. साथ ही किस प्रकार से कोरोना संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है ये भी बताया है. आज के डूडल की बात करें तो ये मास्क पहनने की जरूरत को लेकर है.

मास्क को लेकर  खास संदेश

इसमें लोगों के लिए मास्क कितना जरूरी है, इस बात की जानकारी दी गई है. यही नहीं डूडल में कोरोना वायरस से बचने के निर्देश भी दिए गए हैं. डूडल में मास्क को लेकर संदेश दिया गया है- ‘वियर ए मास्क. सेव लाइव्स.’ इसका वाक्य का मतलब है कि मास्क पहने. लोगों की जान बचाएं. संदेश में आगे ये भी बताया गया है कि वियर ए फेस कवर (चेहरे को कवर करके रखें), वॉश योर हैंड्स (अपने हाथों को धोएं), कीप ए सेफ डिस्टेंस (सुरक्षित दूरी बनाकर रखें).

कोरोना के इस तेजी से फैलते संक्रमण को रोकने के लिए गूगल ने लोगों को क्या कुछ संदेश दिया है आइए जानते है विस्तार से-

-अपने हाथों को लगातार साफ करें. हाथों को साफ करने के लिए साबुन और पानी का इस्तेमाल करें. आप इसके लिए अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

खांसने या छींकने वाले किसी भी व्यक्ति से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें.

-मास्क अनिवार्य रूप से पहनें. फिजिकल दूरी संभव न हो सकने वाली जगहों पर मास्क बिल्कुल न उतारें.

-अपने आंख, नाक या मुंह को बिल्कुल न छुएं.

-खांसने या छींकने पर अपने नाक और मुंह को अपनी कोहनी या किसी टिश्यू पेपर से ढक लें.

-अगर आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो घर पर ही रहें, बाहर न निकलें