वो तीन ‘हमले’ जिसके बाद गलियों की राजनीति से सत्ता के शीर्ष पर पहुँच गई बंगाल कि दीदी

पश्चिम बंगाल में एक के बाद नया सियासी ड्रामा देखने को मिल पर हैं। ख़ास कर बंगाल की दीदी सत्ता पर काबिज़ होने के लिए आय दिन अपना ट्रंप खोल रहीं हैं ऐसे में एक बार उन्होंने जनता का सहानभूति के लिए ऐसा गेम खेला हैं जिसके बाद पश्चिम बंगाल की राजनीती में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता हैं।

270
नंदीग्राम के बिरुलिया गांव में चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऊपर हमला हुआ

New delhi: पश्चिम बंगाल में एक के बाद नया सियासी ड्रामा देखने को मिल पर हैं। ख़ास कर बंगाल की दीदी सत्ता पर काबिज़ होने के लिए आय दिन अपना ट्रंप खोल रहीं हैं ऐसे में एक बार उन्होंने जनता का सहानभूति के लिए ऐसा गेम खेला हैं जिसके बाद पश्चिम बंगाल की राजनीती में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता हैं। नंदीग्राम के बिरुलिया गांव में चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऊपर हमला हुआ इस हमले के दौरान ममता घायल हो गई। ममता बनर्जी ने अपने घायल होने के पीछे भाजपा का बड़ा साजिश बताया हैं उन्होंने आरोप लगाया हैं की साजिश के तहत उन्हें चोट पहुंचाई गई हैं।West Bengal elections: Mamata Banerjee claims she was attacked by four men  | Op-eds – Gulf News

बंगाल की दीदी ने रची साजिश

हालाँकि ममता के इस आरोप ने पश्चिम बंगाल के चुनावी माहौल को औऱ गर्म कर दिया है। इस हमले को जहां विपक्ष ममता के द्वारा किया गया नाटक बता रहा है तो वहीं ममता को समर्थकों की पूरी सहानुभूति भी मिल रही है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ हैं जब चुनाव का माहौल हो और ममता घायल हुई हो। ममता का हमलों से नाता बेहद पुराना है। इसे पहले भी ममता बनर्जी के ऊपर तीन बार हमला हो चुका हैं और उन तीन हमलों के बाद ममता बनर्जी गलियों की राजनीति से सत्ता के शीर्ष पर आ खड़ी हो गई हैं और टीएमसी पार्टी का प्रमुख गई।CM Mamata Banerjee got injured in her leg, going back to kolkata post  nandigram visit

तीन साजिश और पश्चिम बंगाल का कमान ममता के हाथ

ममता ने 1980 और 1990 के दशक में युवा कांग्रेस नेता के रूप में सत्तारूढ़ मार्क्सवादियों के खिलाफ सड़क से परिवर्तन की लड़ाई शुरू की फिर पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की औद्योगिक नीतियों के खिलाफ उनके संघर्ष ने उन्हें तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख के रूप में खड़ा कर दिया। इस दौरान भी उन्होंने विरोधियों पर ‘शारीरिक हमले’ का आरोप लगाया था। इन्हीं हमलों से उनके राजनीति करियर को बल मिला और वह बंंगाल की पहली महिला मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो बनीं।Image

पहला हमला: 16 अगस्त, 1990 में

जब ममता बनर्जी 16 अगस्त, 1990 को दक्षिण कोलकाता के हाजरा में एक युवा कांग्रेस आंदोलन का नेतृत्व करने वाली थीं, उस समय बंगाल में माकपा के युवा कार्यकर्ता लालू आलम द्वारा उन पर हमले की खबर से हड़कंप मच गया था। उस समय ममता के सिर पर पट्टी बंधी हुई तस्वीर अखबारों में आई थी, और खबर बनी थी कि इस तरह के हमले से ममता को अपंग करने या उनकी हत्या करने की साजिश रची गई है। इस खबर और ममता की तस्वीर ने उस समय अखबारों की बिक्री में तेजी ला दी थी। इसके बाद 1984 में जादवपुर लोकसभा चुनाव में सीपीआई (एम) के दिग्गज नेता सोमनाथ चटर्जी को हराकर ममता बनर्जी पहली बार राष्ट्रीय राजनीति में आईं। और राजीव गांधी की युवा नेताओं की टीम के सदस्य के रूप में राष्ट्रीय राजनीति की शुरुआत की।

दूसरा हमला: अक्तूबर 1998 में

ममता बनर्जी पर फिर एक बार हमले की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। उस वक्त कोलकाता की एक अदालत के एक आदेश पर दक्षिण कोलकाता के गोलपार्क में बेदी भवन की जमीन पर बसे लगभग 70 परिवारों को बाहर निकालने के जब एक विशाल पुलिस बल वहां पहुंचा था, तो वहां उन्होंने बनर्जी और उनके समर्थकों को पाया। ममता ने पुलिस से कहा कि अदालत का जो आदेश है उसके बारे में वह वहां बसे लोगों को बताएं, इस पर पुलिस से उनकी झड़प हो गई।इसके बाद ममता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान उन्हें किसी ने दांत से काटा और उनकी साड़ी फाड़ दी। इस आरोप के ठीक एक घंटे के भीतर, बंगाल के दूरदराज के हिस्सों में लोगों ने अफवाहें सुनीं कि ममता पुलिस के साथ झड़प में मारी गईं। इसके बाद रेलवे ट्रैक और राष्ट्रीय राजमार्ग घंटों तक अवरुद्ध रहे। कई जगहों पर तोड़फोड़ हुई, भाजपा कार्यकर्ता, जो उस समय टीएमसी के सहयोगी थे, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया।

तीसरा हमला 30 नवंबर 2006 में

तीसरी घटना कुछ ऐसी हुई जो बंगाल विधानसभा पर एक दाग छोड़ गई, 30 नवंबर 2006 को हुई। बनर्जी, तब सांसद थीं और उन्होंने लेफ्ट फ्रंट सरकार द्वारा किसानों के 990 एकड़ खेत को टाटा मोटर्स को सौंपने के फैसले के विरोध में कोलकाता से हुगली जिले के सिंगूर तक पैदल मार्च निकाला था। इस दौरान राजमार्ग पर जब पुलिस द्वारा कथित तौर से उन्हें रोका गया था, तो वह कोलकाता लौट आई थीं और सीधे विधानसभा भवन के लिए रवाना हुई थीं।
बनर्जी ने टीएमसी विधायकों के सामने आरोप लगाया था कि उनके साथ कुछ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की। इसके बाद टीएमसी विधायकों ने विधानसभा में तोड़फोड़ की थी। टीएमसी कार्यकर्ताओं ने यातायात को अवरुद्ध और दुकानों को बंद करवा दिया। उसके बाद उनकी पार्टी ने 12 घंटे तक बंगाल बंद का आह्वान किया था।