आज लोगों को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से स्वस्थ रहने की जरूरत- डॉ. आनंद शुक्ला

576

 

 

नईदिल्ली-

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर खास संदेश देते हुए डॉ आनंद शुक्ला ने कहा कि आज जब पूरा विश्व कोरोना से पीड़ित है ऐसे में स्वास्थ्य दिवस का महत्व अपने आप और बढ़ जाता है। जहां लोगों को अपने स्वास्थ्य पर खास ध्यान देने की जरूरत है।

डॉ. आनंद शुक्ला ने कहा कि आज दुनियाभर में लाखों की संख्या में लोग कई बड़ी बीमारियों से जूझ रहे हैं, जिसमें मलेरिया, हैजा, टीबी, पोलियो, कुष्ठ, कैंसर और एड्स जैसी घातक बीमारी शुमार है। इस दिवस का उद्देश्य है लोगों को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से स्वस्थ रखना।

डॉ आनंद शुक्ला ने कहा कि इस दिन का मकसद पूरी दुनिया के लोगों को सेहत के प्रति सचेत करना और बताना है कि स्वास्थ्य ही सबकुछ है। आज देशवासियों को कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने की जरूरत है सरकार ने जो नियम बनाए हैं उसका पालन करना है और अपने आपको स्वस्थ्य रखना है।

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने की शुरुआत सबसे पहले साल 1950 में हुई। साल 1947 में सात अप्रैल के दिन के ही विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई और जब इसकी पहली सभा हुई तो इस बात का निर्णय लिया गया कि हर साल 07 अप्रैल से विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाएगा।