नई दिल्ली –
अगर आप भी ट्विटर यूज करते है और आपका भी एकाउंट माइक्रो ब्लोगिंग साइट ट्विटर पर है तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. कुछ दिनों से ट्विटर पर फेक न्यूज और फोस्ट पोस्ट से लोगो को कई कठनाईयों का सामना करना पड़ा है. शायद इसी बात को ध्यान में रखते हुए ट्विट अपनी पॉलिसी में बदलने जा रहा है ये जानकरी अब सामने आ रही है.
बताया जा रहा है कि ट्विटर द्वारा अपनी प़ॉलिसी बदलने के बाद ट्वीट और री ट्वीट औऱ लाईक करने की सीमा तय कर दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक ट्विटर अपनी नई पॉलिसी 10 सितंबर से लागू करने जा रहा है. इस बात की जानकारी खुद ट्विटर ने ब्लॉग पोस्ट के द्वारा दी है. बात अगर ये करे की ट्विटर द्वारा 10 सितंबर से जो नई पॉलिसी लाई जाएगी तो ट्विटर पर क्या क्या बदलाव होगे तो इसमें कुल चार बदलाव होगा.
पहला कोई भी यूजर तीन घंटे में सिर्फ 300 ट्विट और री-ट्वीट कर सकता है. इसके बाद दूसरा बदलाव ये होगा कि कोई भी यूजर 1 दिन यानि की 24 घंटे में 1000 ट्विट को ही लाईक कर सकेगा. साथ ही 24 घंटे में 1000 हजार से ज्यादा लोगो को फॉलो भी नहीं किया जा सकेगा. इसके बाद एक बदलाव जो कि ट्विटर की नई प़ॉलिसी लागू होने के बाद देखने के बाद मिलेगा वो ये होगा कि 24 घंटे में सिर्फ 1500 लोगो को ही मैसेज किया जा सकेगा.
जानकारी ये भी सामने आ रही है कि ट्विटर द्वारा तीन महींने अपने प्लेटफार्म से कुल 1लाख 43 हजार एप्स को डिलीट किया है जो ट्विटर की पॉलिसी को उलंघन कर रहे थे. अब जब ट्विटर नई अपनी नई पॉलिसी जब लागू करने जा रहा है तो इस पर इस बात की चर्चा तो होनी ही है कि इससे किसको नुकसान और किसको फायदा होगा.
बात अगर नुकासन की करे तो ट्विटर की इस नई पॉलिसी से सबसे ज्याद नुकासान सेलेब्रिटिज को होगा जिनके फॉलोअर्स हर रोज बढ़ते है. साथ ही उनके ट्विट भी ज्याद री- नहीं हो पाएंगे. वहीं ट्विटर की नई पॉलिसी लागू होने के बाद आम लोगों को उतना कोई फर्क नहीं पड़ेगा.