नईदिल्ली-
न्यू देहली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में बिल्डिंग फ्यूचर नेविगेटिंग थ्रू इन्क्लूसिव लीडरशीप पर खास वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें कई कंपनियों ने भाग लिया। खास तौर पर इस वेबिनार में चार देश के बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया और इस विषय पर अपने विचार रखें। इसमें यूनिथिक्स इंटरप्राइजेट प्रोइवेट लिमिटेड के चेयरमैन, श्रीवेदा सतावा प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ, एमवे के अधिकारी, टीसीएस के अधिकारी, फिनो पेमेंट बैंक, इरगो, एसएचएल, इंटरनेशनल और कई केंद्रीय विश्वविद्यालय के वीसी ने भी भाग लिया। इस मौके पर सभी विद्वजन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज एक्सलैट करने की जरूरत है क्योंकि बाजार में प्रतियोगिता है और इस प्रतियोगिता से तभी जीत सकते हैं जब आप अपने को तैयार रखे। इसके लिए युवाओं को आज वैश्विक स्तर पर तैयार रहना होगा। आज देश में कई तरह के समस्याएं भी है जिससे भी ल़ड़ते हुए आगे बढ़ना है और यह काम अच्छे लीडरशीप ही कर सकता है।