सोशल मिडिया पर क्यों करने लगा ट्रेंड #WhoTheHellAreUSonuSood

सिनेमा जगत के कई ऐसे सितारें हैं जो फ़िल्मी दुनिया के इंडस्ट्री में अपना परफॉर्मेंस बेहतरीन करने के वजह से तो मशहूर हैं ही साथ ही अपना नेक और दरिया दिल के कारण आज दुनिया भर के करोड़ो लोगो के दिलों में अपना घर बना चुके हैं।

355
सोनू सूद पिछले कुछ समय से सामाजिक सेवा में उतरते नजर आ रहे हैं। सोनू सूद कोरोना कल से ही बड़े ही शिद्दत से लोगों की मद्दद करने में लगे हुए हैं।

New delhi: सिनेमा जगत के कई ऐसे सितारें हैं जो फ़िल्मी दुनिया के इंडस्ट्री में अपना परफॉर्मेंस बेहतरीन करने के वजह से तो मशहूर हैं ही साथ ही अपना नेक और दरिया दिल के कारण आज दुनिया भर के करोड़ो लोगो के दिलों में अपना घर बना चुके हैं। तो वही कई ऐसे भी अभिनेता हैं जिनकी पाँव जमीन भी नहीं पड़ती वह अपनी पैर गाड़ी से नीचे रखने पर भी कतराते हैं तो वही कई सितारे हैं जो ख़ुद आगे बढ़ कर जरूरतमंदों का सहारा बनते हैं। उन्ही में शामिल एक नाम हैं सोनू सूद।Who The Hell Are U Sonu Sood Trends On Twitter | Bollywood News, Bollywood  Movies, Bollywood Chat

सामाजिक सेवा में उतरे सोनू सूद

सीधे शब्दों में यूँ कहें की भगवन के रूप में इस धरती पर एक मसीहा बन कर उतरें हैं सोनू सूद। सोनू सूद पिछले कुछ समय से सामाजिक सेवा में उतरते नजर आ रहे हैं। सोनू सूद कोरोना कल से ही बड़े ही शिद्दत से लोगों की मद्दद करने में लगे हुए हैं। इस अभिनेता का गुणगान हर एक जरूरतमंद के जुबान पर हैं। बता दें कि अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल के समय लगे लॉकडाउन से काफी सक्रिय हैं। इस दौरान असहाय लोगों को होने वाली परेशानियों के बीच सोनू ने उनकी मदद की थी। फिर चाहे वो बसें मंगवाकर प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजवाना हो या फिर राशन-पानी की व्यवस्था करनी हो।Sonu Sood is an angel and this is called self realisation. :  BollyBlindsNGossip

जरूरतमंदों के मसीहा कहलाने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद

सोनू सभी मुश्किल परिस्तिथियों में उनके लिए आगे आए थे। इसके अलावा अन्य जगहों से आने वाली मदद की गुहार पर भी उन्होंने ध्यान दिया। तब से अब तक वह लगातार ऐसे लोगों की सहायता करते आ रहे हैं। इस समय जरूरतमंदों के मसीहा कहलाने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आजकल काफी चर्चा में हैं। वह कभी किसी की मदद कर तो कभी सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा कर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि महाशिवरात्रि पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया था।

सोनू सूद-‘ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है, अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ !!

अब उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक बार फिर एक वैचारिक पोस्ट साझा किया है, जिसके जरिए वो फैंस को खास संदेश दे रहे हैं। यूजर्स इसपर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवाने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अब मानवता का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपने विचार साझा कर लिखा ‘ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है, अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ !! हर हर महादेव।’ सोनू सूद के इस ट्वीट पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इनमें ज्यादातर लोग उनकी प्रशंसा में ट्वीट कर रहे हैं। उनके फैंस खूब प्यार दे रहे हैं। वहीं कुछ मजेदार कमेंट भी देखने को मिले, जिसमें लव मैरिज करवाने के लिए सोनू से मदद मांगी गई।Don't misuse freedom | Who the hell are u sonu sood | Twitter trending |  Its My Opinion - YouTube

सोनू सूद से फैंस करते हैं सोशल मिडिया वार्तालाप

सोनू सूद एक ऐसे अभिनेता हैं जिनसे उनके फैंस सोशल मिडिया के जरिए बात-चीत करते हैं और उनसे जुड़े हुए हैं, समय-समय पर वह सभी उनसे मदद मांगते हैं और सोनू सूद आगे आकर उनकी मदद भी करते हैं। हालांकि कुछ लोगों का यह भी मानना है कि सोनू अपनी राजनीतिक पृष्ठभूमि तैयार करने की योजना बना रहे हैं। इसलिए वह अभी से व्यापक तौर पर लोगों पर पकड़ बनाकर अपनी जमीन तैयार कर रहे हैं, लेकिन यह कितना सही है ये तो सिर्फ सोनू ही जानते हैं।