कोरोना से निधन होने वाले के आश्रितों को दी जाएगी घरेलू सामग्री की किट

133

– केयर इंडिया के सहयोग से शुरू हुआ राहत सामग्री का वितरण , जिले के कोरोना से दिवंगत के आश्रितों को मिलेगा लाभ

लखीसराय, 20 नवंबर।
जिले में कोविड-19 संक्रमण से मृत होने वाले सभी दिवंगत के आश्रितों को किसी प्रकार की कोई परेशानियाँ का सामना करना पड़े, इसको लेकर स्थानीय जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है। ऐसे परिवारों की परेशानियों को दूर करने के लिए जिले में राहत सामग्री वितरण शुरू किया गया है। जिसे सफल बनाने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में राहत सामग्री वितरण करने वाले दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके माध्यम से चिह्नित दिवंगत के आश्रितों को घर-घर जाकर राहत सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी। ताकि ऐसे पीड़ित परिवारों को जीवन-यापन में सहायता प्रदान हो सके और गुणवत्तापूर्ण जीवन-यापन कर सकें। पीड़ित परिवार के लिए यह सकारात्मक पहल केयर इंडिया के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा जिले में शुरू की गई है। इस मौके पर केयर इंडिया के डीटीएल नावेद-उर-रहमान, लखीसराय सदर सीडीपीओ आभा कुमारी आदि मौजूद थी।

– जिले के 18 पीड़ित परिवारों को मिलेगी राहत सामग्री :
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया, जिले में कुल 18 पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री मिलेगी। सभी परिवारों को घर-घर जाकर सुविधाजनक तरीके से राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, उन्होंने बताया, जिले के सभी पीड़ित परिवारों को सरकारी स्तर से मिलने वाली तमाम सुविधाएं लगातार सुविधाजनक तरीके से उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके आगे भी जो भी सुविधाएं होगी, वह निश्चित रूप से उपलब्ध कराई जाएगी। पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता का लाभ मिलने में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए सभी पीड़ित परिवारों की डेटाबेस तैयार कर सुरक्षित रखा गया है। ताकि एक भी पीड़ित परिवार किसी प्रकार की सुविधा से वंचित नहीं रहे और सभी चिह्नित परिवारों को सुविधाजनक तरीके से सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

– पाँच से अधिक संख्या वाले पीड़ित परिवारों को दो किट मिलेगी राहत सामग्री :
केयर इंडिया के डीटीएल नावेद-उर-रहमान ने बताया, जिले में चिह्नित कुल 18 पीड़ित परिवारों के बीच वितरण करने के लिए कुल 28 किट राहत समाग्री तैयार की गई है। जिसमें चावल, दाल, आटा, नमक, तेल, सूखा सब्जी, मसाला समेत घरेलू उपयोग में आने वाले अन्य सामग्री को पैक किया गया है। वहीं, उन्होंने बताया, पाँच की संख्या तक वाले पीड़ित परिवारों को एक एवं इससे अधिक संख्या वाले पीड़ित परिवारों को दो किट राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि पीड़ित परिवारों को उचित मात्रा में सामग्री मिल सके और पूरे परिवारों के लिए पर्याप्त मात्रा में मिल सके।

– पीड़ित परिवारों के लिए लगातार लिए जा रहे जरूरी निर्णय :
सदर सीडीपीओ आभा कुमारी ने बताया, जिले के सभी पीड़ित परिवारों के लिए शासन-प्रशासन द्वारा लगातार जरूरी निर्णय लिए जा रहे हैं और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस कार्य में केयर इंडिया का भी काफी सहयोग मिल रहा है, जो ना सिर्फ सराहनीय है बल्कि, समाजहित में बेहतर कदम भी है। वहीं, उन्होंने बताया, इसके अलावा सभी पीड़ित परिवारों का जिला प्रशासन द्वारा हर संभव विशेष ख्याल रखा जा रहा है।