– राज्य स्वास्थ्य समिति के सहयोग से क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई मुंगेर ने आयोजित किया उन्मुखीकरण कार्यक्रम
-जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी ने स्वास्थ्य कर्मियों को दी तकनीकी पहलुओं की जानकारी
मुंगेर, 15 फरवरी-
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत मंगलवार को मुंगेर स्थित क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई (आरपीएमयू) के सभागार में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बेगूसराय में पदस्थापित एएनएम, लैब टेक्नीशियन, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबन्धक(बीएचएम), प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक(बीसीएम), फार्मासिस्ट सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों को कायाकल्प असेसमेंट से संबंधित विभिन्न तकनीकी पहलुओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इससे पूर्व सोमवार को मुंगेर जिलान्तर्गत विभिन्न शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत चिकित्सक, एएनएम, लैब टेक्नीशियन, बीएचएम, बीसीएम, फॉर्मासिस्ट को भी कायाकल्प असेसमेंट के तहत इंटरनल और एक्सटर्नल असेसमेंट से जुड़ी विभिन्न तकनीकी पहलुओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबन्धक रूप नारायण शर्मा और प्रशिक्षक के रूप में जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम समन्वयक विकास कुमार के साथ-साथ केयर इंडिया की डीटीओ ऑफ डॉ. नीलू उपस्थित थी।
स्वास्थ्य कर्मियों को कायाकल्प असेसमेंट से जुड़ी विभिन्न तकनीकी पहलुओं की जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम समन्वयक विकास कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत अब शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद स्वास्थ्य सेवाओं का कायाकल्प असेसमेंट के तहत इंटरनल और एक्सटर्नल असेसमेंट किया जाना है। इसी को लेकर 14 और 15 फरवरी को मुंगेर और बेगूसराय जिला के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत एएनएम, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
उन्होंने बताया कि कायाकल्प असेसमेंट के तहत इंटरनल अससेमेंट के लिए सर्वप्रथम प्रत्येक अर्बन पीएचसी स्तर पर एक इन्फेक्शन कंट्रोल एंड क्लीनेस कमिटी के गठन किया जाएगा। इस कमिटी के चेयरमेन मेडिकल सुपरिटेंडेंट या मेडिकल ऑफिसर होंगे वहीं नर्सिंग इंचार्ज, इन्फेक्शन कंट्रोल नर्स कन्वेनर होंगी। इसके अलावा पैथोलोजिस्ट/माइक्रोबायोलॉजिस् ट, ब्लड बैंक इंचार्ज, ऑपरेशन थियेटर इंचार्ज, लैब टेक्नीशियन, हॉस्पिटल मैनेजर/क्वालिटी मैनेजर/ हेल्थ मैनेजर, चीफ फार्मासिस्ट हाउस कीपिंग इंचार्ज इस कमिटी के सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि कायाकल्प के एक्सटर्नल असेसमेंट के दौरान एक्सटर्नल कमिटी के मेंबर चार तरीके से असेसमेंट करते हैं। 1.ऑब्जरवेशन 2. पेशेंट इंटरव्यू 3. स्टाफ इंटरव्यू और 4. रिकॉर्ड रिव्यु। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को इन्फेक्शन , प्रीवेंशन एन्ड कंट्रोल बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, हैंड वाशिंग 5 मूवमेंट एंड हैंड वाशिंग 6 टेक्नीक, इंस्ट्रूमेंट स्टरलाईजेशन सहित अन्य तकनीकी पहलुओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।