BSNL लेकर आया नया प्रीपेड प्लान

563

नई दिल्ली –

बीएसएनएल भी आज के दौर में बाकी कंपनियों से सस्ते कॉल रेट और अधिक डेटा के मामले नहीं रहना चाहता और बाकी टेलिकॉम  कंपनियों को टक्कर देने की और बढ़ रहा है. इसी बीच बीएसएनएल ने भी एक नया प्रीपेड प्लान लेकर आया है.

 

बीएसएनएल ने अभी ये प्लान अभी केवल आंध्र प्रदेश ओर तेलांगना में ही जारी किया है.जानकारी के मुताबिक बीएसएनएल के इस प्रपेड प्लान की कीमत 171 रूपये रखी गई है जिसमें लोगो को 2gb  2g/3g/4g डेटा दिया जा रहा है. वहीं बीएसएनएल के इस प्लान की वेलिडिटी की करे तो इसकी वेलिडिटी 30 दिन की है.

 

बीएसएनएल के इस प्रीपेड पैक में रोमिंग सिर्फ दो महानगरों दिल्ली और मुंबई सर्कल के लिए लागू किया गया है. वहीं अगर बात अन्य कंपनियों की इस तरह के प्लान की करे तो रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन और भी इस तरह के प्लान पर वेलिडिटी 30 दिनों की ही दी जा रहा है लेकिन इन सभी कंपनियों के प्लान की कीमत अलग- अलग है.

 

 

जैसे की रिलायंस जिओ 198 रूपये में 2gb 4g डेटा दे रहा है और जिसमें अनलिमिटेड कॉल औऱ प्रतिदिन 100 sms भी दिया जाता है. वहीं एयरटेल 199 रूपयें में 1.4 gb डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स दे तो रहा है पर इसमें sms  की सुविधा नहीं दी गई है. अब ये देखना होगा कि  लोगों के बीएसएनएल का ये प्रीपेड प्लान कितना पसंद आता है.