राजीव जैन ने जरूरतमंदों की सहायता हेतु ढाई क्विंटल चावल भेंट किया

869
beyondindia

भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के सहायक राज्य आयुक्त स्काउट श्री राजीव जैन (राज) द्वारा कोरोना वायरस के रूप में फेली वैश्विक महामारी के दौरान लाँक डाउन के चलते आर्थिक रूप से विपन्न हुए लोगों हेतु ढाई क्विंटल चावल सहायतार्थ भेंट किया गया था । जिसमें से 50 किलो चावल गत गत दिवस शहर की समाज सेवी संस्था जीवन सार्थक को प्रदान किया गया था।

राजीव जैन सदस्य ,बाल कल्याण समिति (न्यायिक पीठ मैजिस्ट्रेट श्रेणि १) 

इसी प्रकार आज एक और समाजसेवी संस्था सहारा साक्षरता एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष/ संस्थापक श्री शिवराज कुशवाह को अपने क्षेत्र में संचालित हो रही सामुदायिक रसोई हेतु 50 किलो चावल तथा भारत स्काउट एवं गाइड मध्य प्रदेश के जिला भोपाल के जिला सचिव श्री गौरव शुक्ला द्वारा संचालित की जा रही सामुदायिक रसोई हेतु 50 किलो चावल डीईओ कार्यालय जाकर प्रदान किए गए इसके अलावा 50 किलो चावल राज्य प्रशिक्षण केंद्र गांधीनगर भोपाल मैं संचालित हो रही सामुदायिक रसोई हेतु भी भेजे गए । चावल वितरण का कार्य राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री बी एल शर्मा जी द्वारा किया गया।

भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा मजदूर वर्ग के परिवारों के लिए भोजन के सौ पैकेट वितरण किये गए

मध्य प्रदेश में जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर है गुडलक टीम

सब्‍जी मार्केट के चलते कोरोना के मामले 5 हजार के पार, आए 580 नए केस

सतना ज़िला का उदाहरण दे रहा हूँ यदि सही लगे तो अपना सकते हैं -वहाँ हमारे fellowship member Scouts विराम जैन CA व पवन ताम्रकार उध्योगपति ने क़रीब १५० + सदस्यों का ग्रूप बनाया व ५०००/- सभी से लेकर तक़रीबन १० लाख एकत्रित कर ग़रीब जरूरतमंद को identify किया व ७५०० pkts का वितरण किया जिसमें क़रीब १० दिन की राशन सामग्री थी ।कोई हौच पोच नहीं और संक्रमण फ़ेलने का ख़तरा नहीं और न needy भोजन के लिए सड़क पर आएगा ।
ऐसा उदाहरण समाज के लिए अपनाने योग्य हो सकता है